Saturday, January 11

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है
मुलायम सिंह यादव ने समापन भाषण के दौरान कहा था कि हम सब चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. 

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी (MODI) की तारीफ करते हुए कहा है कि वो चाहते हैं कि मोदी दोबारा पीएम बनें. मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- ‘पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि नेताजी हम सभी के अभिभावक हैं और उन्होंने पीएम मोदी जैसा ही आशीर्वाद 2014 में डॉ. मनमोहन सिंह को भी दिया था. 

समाजवादी पार्टी एक तरफ तो केंद्र सरकार के विरोध में बिगुल बजाए हुए है. वहीं मुलायम सिंह यादव का पीएम की तारीफ करना और उनके दोबारा पीएम बनने की बात कहना दिलचस्प है. राहुल गांधी से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं उनकी बात से सहमत नहीं हूं. हालांकि मुलायम सिंह यादव की राजनीति में अपनी जगह है और मैं उसका सम्मान करता हूं.

समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता भी मुलायम सिंह यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि उन्हें नेताजी के बयान की जानकारी नहीं है. लेकिन वो केंद्र की सरकार को बदलना चाहते हैं. पीएम खुद अपने लोकसभा क्षेत्र से हारने वाले हैं.

पीएम मोदी ने जताया मुलायम सिंह का आभार
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुलायम सिंह की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सदन के सदस्यों ने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल कई बड़े फैसले लिये. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई शुभ कार्य किये गए. अभी बहुत काम करना बाकी है और इसके लिए मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दे ही दिया है.

सोनिया गांधी भी मुस्कुराती नजर आईं
मुलायम सिंह ने कहा था कि मेरी कामना है कि सभी लोकसभा सदस्‍य फिर से चुनकर आएं. इसी कड़ी में सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा जायज काम किए. उन्‍होंने हमेशा हमारी मदद की. ऐसा सुनते ही पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सपा नेता का अभिवादन किया. इस दिलचस्‍प वाकये के दौरान यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, मुलायम सिंह के बगल में ही बैठी थीं और वह भी मुस्कुराती हुई नजर आईं.