बेअदबी और पिछली सरकार के झूठे मामलों को तर्कपूर्ण नतीजे पर पहुंचाया जायेगा -राज्यपाल
पंजाब विधानसभा बजट सत्र-
सियासी मतभेदों के बावजूद राज्य सरकार बदला और असहनशीलता न अपनाने के स्टैंड पर दृढ़ रहेगी
गुरूपर्व तक करतारपुर गलियारे को अमल में लाने के लिए कोई कसर बाकी न छोडऩे का ऐलान
विशेष संवाददाता
चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने पिछली सरकार के दौरान दर्ज किये गए झूठे मामलों और बेअदबी के मामलों की जांच को तर्कपूर्ण निष्कर्ष पर पहुँचाने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनैतिक मान्यताओं और विचारधाराओंं की परवाह किये बिना किसी के खि़लाफ़ भी सियासी बदला या असहनशीलता न अपनाने की नीति पर डटकर पहरा देती रहेगी।
पंजाब विधानसभा के शुरू हुए बजट सत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्राप्तियों के सम्बन्ध में राज्यपाल ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान दर्ज झूठे मामलों के विरुद्ध जस्टिस महिताब सिंह गिल के नेतृत्व वाले जांच आयोग की सिफारशों के मुताबिक कार्यवाही शुरू की गई है और इस कार्य को तर्कपूर्ण नतीजे तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनैतिक मान्यताओं और विचारधाराओं को दरकिनार करते हुए प्रत्येक के लिए उचित और बराबरी वाला व्यवहार करने में विश्वास रखती है। इसने पिछली सरकार के विपरीत किसी के खि़लाफ़ भी झूठा केस दर्ज न करने को भी यकीनी बनाया।
बदनौर ने कहा कि राज्य सरकार जस्टिस रणजीत सिंह की अगवाई वाले आयोग की सिफारशों पर कार्यवाही के लिए वचनबद्ध है जिसने वर्ष 2015-16 के दौरान राज्य में धार्मिक बेअदबी के मामलों की जांच की और कानून को मुकम्मल रूप में लागू होने के लिए मंजूरी दी। इस अजीम सदन की तरफ से पिछले सैशन के दौरान की गई सिफारिश के मुताबिक सरकार ने एक विशेष जांच टीम गठित की है और उम्मीद की जाती है कि यह जल्द अपने कार्य को मुकम्मल करेगी।
राज्यपाल ने सदन के सदस्यों को बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रोग्राम शुरू किये गए हैं। उन्होंने 26 नवंबर, 2018 को श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान में) तक कॉरिडोर के नींव पत्थर रखने का स्वागत करते हुये यकीन दिलाया कि राज्य सरकार इस गलियारे को 12 नवंबर, 2019 को आने वाले गुरूपर्व तक चालू करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
बदनौर ने सरकार की तरफ से जलियांवाले बाग़ की शौर्यगाथा की शताब्दी जोकि 13 अप्रैल को आ रही है, संबंधी बनाऐ गए प्रोग्राम संबंधी बताया और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस के समारोहों संबंधी भी जानकारी दी।
आम लोगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्रामों और नीतियों की प्रगति का जि़क्र करते हुये राज्यपाल ने कहा कि इनकी सफलता हाल ही में सम्पन्न हुये ग्राम पंचायतों, ब्लाक समितियों और जि़ला परिषदों के मतदान के नतीजों से देखी जा सकती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!