Wednesday, September 17

प्रेस विज्ञप्ति 13 फरवरी 2019

शिरोमणि अकाली दल का एक शिष्टमंडल मलविंदर सिंह बेदी जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल की अध्यक्षता में डीसी पंचकूला को मिला और गुरुद्वारा नाडा साहब वाले अंडर पास की सर्विस लेन पर ट्रैफिक कर्मचारी तैनात करने ट्रैफिक लाइट बलिंकर लगाने की मांग की मलविंदर सिंह बेदी ने बताया कि जब से नाडा साहब हाईवे एनएच 73 का काम चल रहा है तब से पूरे नेशनल हाईवे का ट्रैफिक नाडा साहब गुरुद्वारा की सर्विस लेन से होकर गुजर रहा है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है डीसी मुकुल कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हमारी मांग पर कार्यवाही करके इसका समाधान करवाया जाएगा । इस शिष्ट मंडल में शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष दलजीत सिंह मरड, इंदरपाल सिंह, दीपक भाटिया, हरदीप भुलर ,समाज सेवी बोबी सिंह, आदि मौजूद थे ।