Monday, November 10

पंचकूला 12 फरवरी।

          पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता को सैक्टर 1 स्थित राजकीय पी जी काॅलेज पंचकूला के स्टूडेंटस कांउसिल के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक ज्ञापन सौंपा।

     विधायक को स्टूडेंटस कांउसिल के प्रतिनिधियों ने अपनी मांग पत्र में कालेेज पं्रागण मंे एसटीएम लगाने, कालेज के समक्ष बस क्यू शैल्टर, कालेज में पार्किंग की व्यवस्था करवाने, कांउसिल के कार्यालय का निर्माण करवाने तथा वाटर कूलर की व्यवस्था करवाने संबधित मांग रखी। विधायक ने स्टूडेंटस कांउसिल को आश्वासन दिलवाया कि उनकी मांगों को हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करेंगें।