Saturday, January 11

पंचकुलाः 12 फरवरी। 

       नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पंचकुला द्वारा घगर नदी  के पास वाले क्षेत्र खड़क मंगोली में रह रहे लोगों के लिए मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।

     इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जस्टिस प्रीतम पाल चेयरमैन नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल ने शिरकत की।  नदी के आस पास रहने वाले लोगों में चर्म रोग व पर्दूषित पानी से उत्पन होने वाली खतरनाक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है इसलिए उन्हे अपने स्वास्थ्य की निरंतर जांच करवाते रहना चाहिए । कैंप के तहत विभिन्न बीमारियों के 264 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। गंभीर बीमारी के चलते एक मरीज को सर्जरी ओपीडी, ओरल कैंसर के 2 मरीजों व खून की कमी के चलते 15 मरीजों को सिविल अस्पताल सैक्टर-6 में इलाज के लिए रैफर किया गया ।

महिला रोग विशेषज्ञ, फिजीसीयन, दंत रोग विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सकों ने शिविर में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा। कैंप में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की टीबी, कैंसर, ओरल हाईजीन, ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड प्रैशर, मधुमेह, खून की जांच की गई है व इसके अलावा कैंप में प्रदर्शनी के जरिए कन्या भ्रूण हत्या व अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, स्वच्छ भारत, पोषण अभियान, बारे में लोगों को जागरूक किया गया । कैंप में ओरल कैंसर के 65 मरीजों, स्त्री रोग के 20 मरीजों, परिवार कल्याण के 72, चर्म रोग के 45, दंत चिकित्सा में 65 मरीजों, ब्लड प्रैशर के 109 व मुधमेह के 42 मरीजों की जांच की गई ।

इसके अलावा कैंप में प्रदर्शनी के जरिए कन्या भ्रूण हत्या व अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, स्वच्छ भारत, पोषण अभियान, बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, डॉ अश्रुदीन, सिविल सर्जन, डॉ योगेश शर्मा, उप सिविल सर्जन, डॉ लिजा जोशी के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओल्ड पंचकुला के चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।