नुक्कड़ नाटक “स्वच्छता ही सेवा” का मंचन किया गया
Play: “स्वछता ही सेवा”, Written & Directed By : अभिषेक शर्मा
Group Name: परंपरा आर्ट्स, Date: 10-02-2019
About The Street Play
स्वच्छता ही सेवा– माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये गए “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत लोगों की स्वच्छता को लेकर निम्न सोच पर नाटक द्वारा कटाक्ष किया गया है , नाटक में दिखाया गया है कि किस प्रकार लोग अपने घर को तो साफ़ रखते हैं लेकिन अपने आस पड़ोस, पब्लिक प्लेस, दफ़्तर, आदि को गंदा करते हैं, जैसे वो हमारी ज़िम्मेदारी है ना हों। स्वच्छता एक आदत है , और हमारी जिम्मेदारी भी , ऐसा न कर के हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण नहीं दे सकते , नाटक में उन लोगों को भी निशाना बनाया गया है जो खुले में शौच करते हैं , और ऐसा कर के वो लोग जाने अनजाने में भयंकर बीमारियों को न्यौता दे रहे होते हैं। अंत मे सभी कलाकार , मौजूद दर्शकों से प्रण करवाते हैं कि वो आसपास के वातावरण को साफ़ रखेंगे , और इस खूबसूरत शहर चंडीगढ़ की ख़ूबसूरती को बरकरार रखेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!