विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता व उपायुक्त मुकुल कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा
मनसा देवी काॅम्पलैक्स में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
प्ंाचकूला 11 फरवरी-
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकुल कुमार एवं जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने माता मनसा देवी काॅम्पलेैस का दौरा कर तैयारियांे का जायजा लिया। काम्पलेक्स में बनने वाले आयुर्वेद संस्थान की भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल लिंक से शिलान्यास करेगें।
विधायक एवं उपायुक्त ने बताया कि इस श्री माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स पंचकुला में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री नीवं रखेंगे। उन्होंने बताया कि मनसा देवी में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लाईव दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मनसा देवी काम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपेड येसो नाईक, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा तथा एनआईए निदेशक संजीव शर्मा तथा हरियाणा के कई मंत्री एवं विधायक भी शिरकत करेंगें।उन्होंने बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 270.50 करोड़ है। यह संस्थान 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा। संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएच की पेशकश करेगा। सभागार के लिए सुविधाओं के साथ डी डिग्री। छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। लगभग 19.87 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दलीप कुमार मिश्रा, श्रीमाता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!