Friday, December 27

पंचकूला एमडीसी में बनेगा 270.50 करोड़ की लागत से आयुष संस्थान

पंचकूला।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में श्री माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स पंचकूला में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से आधारशिला रखेंगे। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 270.50 करोड़ है। यह संस्थान 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक राष्टÑीय स्तर का संस्थान होगा। संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएच की पेशकश करेगा। सभागार के लिए सुविधाओं के साथ डी डिग्री। छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के साथ-साथ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने आयुष मंत्रालय को पट्टे पर पंचकूला में श्री माता मनसा देवी तीर्थस्थल की 19.87 एकड़ जमीन प्रदान की है। इसके लिए स्थलाकृति और भू-तकनीकी जांच पूरी हो गई है। अवधारणा योजना, मास्टर प्लान और वास्तु चित्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की मदद से पंचकूला में स्थापित किए जा रहे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह संस्थान भारत के आयुर्वेद शिक्षा और उपचार को बढ़ावा देने के नवीनतम युग में प्रवेश करेगा और इसका प्रदेशवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि इस संस्थान डिजिटल शिलान्यास समारोह श्री माता मनसा देवी कॉम्लेक्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपेड येसो नाईक, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा तथा एनआईए निदेशक संजीव शर्मा भी अपने विचार रखेगें।