Friday, January 3

बहादुरगढ़। हरियाणा की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर कोई राजनीतिक दल ख्वाब देख रहा है। इस ख्वाब को पूरा करने के लिए कोई दल गठबंधन कर रहा है तो कोई अपने दम पर ही चुनाव में उतरने की तैयारी में है। इस बीच आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी इस चुनाव को मिलकर लड़ने पर विचार कर रहीं हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बहादुरगढ में कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर जेजेपी के साथ चर्चा चल रही है। उन्होने बताया कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि जींद में मिलकर लड़े, अब हरियाणा में भी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के लिए बहादुरगढ़ आए थे सुशील 

दरअसल सुशील गुप्ता लाइनपार की गली 3 में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्धघाटन करने आये थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की खट्टर सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली। सुशील गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा के भाईचारे का सर्वनाश किया है। राफेल पर आए डिफेंस नोट के बहाने प्रधानमंत्री पर जमकर बोला हमला। रॉबर्ट वाड्रा के सवाल पर जवाब देने से बचते रहे आम आदमी पार्टी के सांसद।