ठरवा से शुरू होती है कालका की राजनीति : दीपांशु
ठरवा पहुंचे दीपांशु बंसल,पोल खोलो अभियान के तहत ग्रामीणों से साधा संपर्क
कालका में कांग्रेस की जीत का आगाज ठरवा से करेंगे,विजय बंसल के हाथ करेंगे मजबूत
रायपुरानी :
कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने कालका विधानसभा क्षेत्र के आखिरी और पहले गांव ठरवा में पहुंचकर कांग्रेस द्वारा भाजपा की जनविरोधीनीतियों से अवगत करवाने के लिए चलाए गए पोल खोलो अभियान के तहत दर्जनों युवाओ व बुजुर्गो से जनसम्पर्क साधा, जिसमे भारी जन समर्थन ने आगाज किया कि अबकी बार स्थानीय, सक्षम व जनहित में कार्य करने वाले नेता को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजेंगे जिसके लिए विजय बंसल एक बेहतर विकल्प है जोकि किसानों, युवाओ व बुजुर्गो की आवाज को उठाने का काम करते है और क्षेत्रवासियो को उनका हक दिलवाने का काम करेंगे। ठरवा में वीरेंद्र जोनी द्वारा आयोजित बैठक में दीपांशु, युवा कांग्रेस के जिला सचिव अभिषेक सैनी, युवा किसान कांग्रेस जिला महासचिव महेश टिंकू, एसएसओ प्रदेश सचिव सजल आदि के साथ पहुंचे।
दीपांशु ने ग्रामीणों को सम्भोधित करते हुए कहा कि भाजपा के चार वर्ष के कुशासन में युवा बेरोजगार रह गए,महिलाएं असुरक्षित हो गई,बुजुर्गो को सुविधा नही और सभी वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ग्रुप डी की 18 हजार भर्तियों में जिला पंचकूला के केवल मात्र व सबसे कम 111 युवाओ को रोजगार देकर भेदभावपूर्ण रवैया जगजाहिर कर दिया है, जिसने स्थानीय कमजोर भाजपाई नेतृत्व को भी प्रमाणित कर दिया है, वही रोजगार देने वाले सबसे बड़े प्लांट एचएमटी ट्रेक्टर यूनिट को भी बन्द करके युवाओ के लिए रोजगार के साधन खत्म करदिए है।दिपांशू के अनुसार, विजय बंसल व कांग्रेस आपके बीच अपना रिपार्ट कार्ड व विजन लेकर आई है जिसमे प्रमुख रूप से विजय बन्सल जी द्वारा पंचकूला-यमुनानगर फोरलेन पर नग्गल में लगने वाले प्रस्तावित टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को राहत दिलवाना, रायपुरानी क्षेत्र में कंट्रोल्ड एरिया एक्ट को समाप्त करवाने के लिए माननीय हाईकोर्ट के माध्यम से प्रयास, किसानो को जंगली जानवरों से राहत दिलवाने के लिए मुआवजे के माध्यम से माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर प्रयास, मोरनी के किसानों को नौतोड़ का मालिकाना हक दिलवाने के माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर प्रयास जैसे जनहित में बिना विधायक रहते हुए कार्य किया है, इसके साथ साथ युवाओ को रोजगार दिलवाने के लिए औद्योगिक पैकेज के माध्यम से उद्योग लगवाकर रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की योजना है। वही, जब चेयरमेन रहते हुए सेकड़ो सम्पर्क मार्गो का निर्माण व युवाओ को रोजगार दिलवाया है। ग्रामीणों ने आश्वस्त भी किया कि अबकी बार स्थानीय को प्रतिनिधत्व का मौका दिया जाएगा और बाहरियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
इस दौरान भूपेंद्र, संदीप नम्बरदार, संदीप जाट, गुलाब सिंह, पंकज, गगनदीप, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!