Friday, January 10

विजय बंसल के प्रयासों से कालका विधानसभा क्षेत्र में सड़को की निर्माण प्रक्रिया शुरू 
2011 से पड़ी थी लंबित,अब करोड़ो की लागत से मिलेगी सड़क सुविधा , बकाया सड़को के निर्माण की भी मांग
2011 से है प्रयासरत , 2015 में मुख्यमंत्री को भी बंसल ने ज्ञापन भेज करी थी मांग

पिंजोर। हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बन्सल ने 20 फरवरी 2011 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री,हरियाणा सरकार रणदीप सुरजेवाला को कालका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो को शहर से लिंक कर बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए ज्ञापन भेज कर मांग करी थी।प्रमुख रूप से खोखरा से थपल तक , धामसु से डकरोख , भवाना से जैथल,दिवानवाला से अम्बका,पपलोहा से गरिडा , निचला भवाना से दमदमा , खड़कुआ से टादिवाला, चिकन से चपेहर,भगवानपुर – रायपुर मार्ग से ढालुवाल , नंदपुर से अम्बका,मल्लाह से टिब्बी,मल्लाह से हिमाचल सीमा , जटवाला से टिब्बी, सूरजपुर से मानकपुर देवीलाल,जैथल से हिमाचल सीमा तक आदि संपर्क मार्गो के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया था जिस पर कार्यवाही करते हुए सुरजेवाला ने 21 मार्च 2011 को बंसल को पत्र लिखकर सूचित किया था कि आपकी मांग पर उचित कार्यवाही करते हुए मामले को संज्ञान में ले लिया गया है जिसके पश्चात 7 जनवरी 2015 को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, मनोहर लाल को पुनः इन सड़कों के निर्माण के सम्बंध में ज्ञापन दिया था जिसके तत्पश्चात विजय बंसल ने 28 सितम्बर 2018 को कार्यकारी अभियंता,निर्माण डिवीजन हरियाणा लोक निर्माण विभाग से आरटीआई के द्वारा जानकारी ली कि उनके ज्ञापनो पर अब तक क्या क्या कार्यवाही करी गई व भविष्य में क्या योजना है जिसके जवाब में पत्र क्रमांक न 752 , 18 जनवरी 2019 के द्वारा उन्हें सूचित किया कि आपके द्वारा सड़को की मांग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व कुछ सड़को का निर्माण होना असंभव है क्योंकि सड़क पर्याप्त नही है।

विजय बंसल ने प्रेस वार्ता को सम्भोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि 8 वर्षो के बाद उनकी मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है जिसमे 8 सड़को की निर्माण प्रकिया शुरू हो चुकी है।प्रमुख रूप से सूरजपुर से मानकपुर देवीलाल तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है,खोखरा से थपल तक 2 करोड़ 38 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग का एस्टीमेट 2 जनवरी 2019 को विभाग द्वारा हरियाणा सरकार को दे दिया गया है,धामसु से डकरोख तक के सड़क निर्माण कार्य मे विभाग के अनुसार दो सड़को का निर्माण कार्य होना है जिसमे धामसु से गवाही(2.44 किमी) व मोहि,गवाही से डकरोख(1.30किमी) तक जिसमे टेंडर अलाट हो चुके है व कार्य प्रगति पर चल रहा है,वही भवाना से जैथल तक सड़क निर्माण कार्य का भी टेंडर एक कॉंट्रेकच्यूल एजेंसी को दे दिया गया है जिसमे 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है व अन्य कार्य प्रगति पर है।दीवानवाला से अम्बका व नन्दपुर से अम्बका तक प्रत्येक सड़क निर्माण कार्य का 1 करोड़ 13 लाख 94 हजार का एस्टीमेट 2 जनवरी 2017 को सरकार को पेश कर दिया गया है,जल्द कार्य शुरू होगा वही, चिकन से चपेहर तक सड़क निर्माण कार्य मार्केटिंग बोर्ड ने ले लिया है,जैथल से हिमाचल सीमा तक 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का एस्टीमेट सरकार को दे दिया गया है,जल्द कार्य प्रगति पर होगा जबकि कुछ सड़को के निर्माण में पर्याप्त रास्ता न होने के वजह से भाजपा के चार वर्ष बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही शुरू नही करी गई है जिसमें पपलोहा से गरिडा ,खरखुआ से टांडीवाल,भगवानपुर-रायपुर से ढालुवाल,मल्लाह से टिब्बी,मल्लाह से हिमाचल सीमा , जतवाल से टिब्बी,चरनिया से जोहलुवाल तक आदि संपर्क मार्ग है जिसके लिए विजय बंसल ने मुख्यमंत्री ,हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि यह अर्ध पहाड़ी व पिछड़ा क्षेत्र है ,इस क्षेत्र के विकास के लिए शिवालिक विकास बोर्ड का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत बाकी क्षेत्रो के मुताबिक , नियमो में छूट है , यदि सरकार चाहे तो नियमो के छूट देकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

विजय बंसल ने भाजपा नेताओ पर आरोप भी लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा झूठी वाहवाही लूटने की होड़ भी लगी हुई है,जबकि आए दिन या तो पुनः फीते काट कर या फिर रिपेयर के नाम पर फीता काट कर वाहवाही लूटने का प्रयास भाजपा नेताओं द्वारा किया जाता है जबकि असल मे यह कार्य उनके द्वारा मांग किए गए ज्ञापनों के आधार पर हुए है जिसके सन्दर्भ में विभाग व उन्ही की सरकार की तरफ से कागजात उपलब्ध है।विजय बंसल के अनुसार सरकार को चाहिए कि अन्य सम्पर्क मार्गो का निर्माण भी तुंरन्त प्रभाव से करे ताकि ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।विजय बंसल ने कहा कि वह कार्य करने में विश्वास रखते है, झूठी वाहवाही लूटने में नही ,यही कारण है कि उन्होंने कागजातों के आधार पर अपने तथ्य रखे है।

वही,बन्सल ने कहा कि 2014 के बाद कमजोर नेतृत्व के चलते कोई नया प्रोजेक्ट व विकास कार्य इस क्षेत्र में नही आ आपाया,वही भाजपा कांग्रेस की परियोजनाओं पर कार्य कर रही है।विजय बंसल ने यह भी कहा कि यदि सेवा का मौका मिला तो , लंबित पड़ी सड़को का निर्माण कार्य तुंरन्त प्रभाव से किया जाएगा।