Friday, January 10

 पंचकूला, 7 फरवरी:

ज्ञान चंद गुप्ता

  पंचकूला के प्रसिद्ध धर्मस्थल नाडा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की ओर से 10 करोड़ रूपये दिए जायेंगे तथा इस राशि से गुरूद्वारे में ढाँचागत सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी , ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके ।  इस सिलसिले  में एक केंद्रीय दल ने नाडा साहिब गुरूद्वारे के साथ साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता मनसा मंदिर एवं कालका के काली मंदिर का भी दौरा किया , तथा इन्हे भी इस सहायता योजना में शामिल करने की सम्भावना है ।यह जानकारी देते हुए पंचकूला के विधायक एवं हरियाणा सरकार के मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश भर में 25 ऐसे प्रसिद्ध धर्म स्थलों को चुना है जिन में भरी संख्या में दर्शनार्थी श्रद्धालु आतें है तथा उन्हें ओर बेहतर सुविधा दिए जाने की गुजारिश है।

 श्री गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के दल के श्री नाडा साहिब के दौरे के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधको ने श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था को ओर बढ़ाने की मांग की । उन्होंने श्रद्धालुओं के लिये मल्टी लेवल पार्किंग व् ऊपरी मंजिल पर शेड बनाने का सुझाव दिया । श्री गुप्ता ने केंद्रीय दल का क्षेत्र के दो प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों माता मनसा देवी मंदिर व् कालका के काली माता मंदिर के दौरे का भी सुझाव दिया तथा इन्हे भी सरकारी योजना में विकसित करने के लिये शामिल करने का आग्रह किया । केंद्रीय दल ने दोनों तीर्थ स्थलों का दौरा किया है तथा केंद्रीय योजना में शामिल करने का अनुमोदन करने का आश्वासन दिया है ।