ख़बर, विडियो और फोटो: कपिल नागपाल
पीरमुछल्ला – पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने वीरवार की रात यहां त्रिशला होम्स के नजदीक महालक्ष्मी प्रापर्टी नामक बिल्डिंग से कुछ खुंखार क्रिमिनल्स को पकड़ा जिनके बारे में संदिग्ध उग्रवादी होने का संदेह है। इन्हें पकड़ने के लिए ज्यों ही पुलिस ने दबिश दी, सामने से रुक रुक कर कुछ देर तक फायरिंग भी की गई जिसमें एक एएसआई जख्मी हो गया। बहरहाल पुलिस मौके पर बिल्डिंग की गहन छानबीन कर रही है।
जीरकपुर के पीर मुशल्ला क्षेत्र में एनकाउंटर जारी।
गैंगस्टर द्वारा एक युवती को रखा गया था गन पॉइंट पर।
बंधक युवती के कान पर लगी गोली।
मोहाली एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल घटनास्थल पर मौजूद।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गैंगस्टर पीर मुशल्ला के महालक्ष्मी अपार्टमेंट्स में थे मौजूद।
जीरकपुर के पीर मुशल्ला में गैंगस्टर और पंजाब पुलिस में चल रहा मुकाबला।
एक गैंग स्टर के मारे जाने की खबर।
मृतक गैंगस्टर का शव अस्पताल पहुंचाया गया।
पुरे पीर मुशाल्ला इलाके को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा और किया सील।
भारी पुलिस बल मौके पर।
चंडीगढ़ के समीप जीरकपुर में अंकित भादू का एनकाउंटर किया गया है।
श्री गंगानगर की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है।
मारा गया गैंगस्टर अंकित भादू।
पंजाब के जीरकपुर में हुआ एनकाउंटर।
ऑर्गेनाइज्ड क्राईम यूनिट से हुई थी भादू की मुठभेड़।
अंकित भादू के दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अंकित भादू पर था ₹100000 का इनाम।
आज ही राजस्थान डीजीपी ने घोषित किया था एक लाख का इनाम।