पंचकूला, 6 फरवरी-
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं एडीसी अंबाला कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अंबाला व पंचकूला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर को इवीएम व पोलिंग पार्टी की तैयारी एवं प्रयोग करने के लिये प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को चुनावों के दौरान ईवीएम की शुरुआत से लेकर समापन तक समस्त प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ताकि उन्हें चुनाव के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने ईवीएम के प्रयोग की दिशा में मशीन के माध्यम से उन्हें ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी ताकि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को ईवीएम के प्रयोग का प्रशिक्षण दे सके।
इसके साथ साथ उन्होंने मतदान के आरंभ होने से गिनती तक की समस्त प्रक्रिया के बारे में मशीन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के समय सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा, जिसमें मतदाता अपना वोट देख सकता है कि उसने किस उम्मीदवार को वोट किया है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर आगे मतदान अधिकारियों को ईवीएम के बारे में प्रशिक्षण देंगे तथा आम जनता को इस बारे जागरुक किया जायेगा ताकि मतदान प्रक्रिया को आसनी से पूरा किया जा सके। इस अवसर पर एमडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज अशोक श्योकंद सहित अंबाला विधानसभा क्षेत्रों व जिला पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।