Thursday, January 9

पंचकूला, 05 फरवरी :- 1. पुलिस थाना सैक्टर-5 के अभियोग संख्या 618/18 धारा 380 IPC के तहत दो महिला आरोपी 1. गौरी पत्नी संजय 2. सोनिका पत्नी नरोत्तम वासीयान गांव जाट खेड़ी, थाना पाचूर, जिला राजगढ़ (म0प्र0) हाल रेलवे स्टेशन, चण्डीगढ़ को 17/18 चौक पंचकुला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-5 के अभियोग संख्या 27/19 धारा 380 IPC के तहत महिला आरोपी नेहा पत्नी अमित कुमार वासी गांव जाट खेड़ी, थाना पाचूर, जिला राजगढ़ (म0प्र0) हाल रेलवे स्टेशन, चण्डीगढ़ को 17/18 चौक पंचकुला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से आरोपी का 4 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।