Thursday, January 9

पंचकूला, 04 फरवरी :-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 38 दिनांक 03.02.2019 धारा 25-54-59 आर्मस एक्ट थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी विशाल उर्फ काका पुत्र अशोक कुमार वासी # 54, साकेत हॉस्पिटल, चण्डीमंदिर, पंचकुला को सैक्टर-2/4 नजदीक गन्दा नाला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत करके दो दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-20 के अभियोग संख्या 14 दिनांक 03.02.2019 धारा 323, 325, 506 IPC के तहत आरोपी राम लाल पुत्र सगरा राम वासी # 1056,प्रथम तल, हाउसिंग बोर्ड कलॉनी, सैक्टर-19, पंचकुला को मार्किट सैक्टर-19 से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया ।

3. अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 05 दिनांक 07.01.2019 धारा 457, 380, IPC थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे वांछित आरोपी मोहित कपिल उर्फ ताड़ा पुत्र महिन्द्र वासी गांव गढ़ी बीरबल जिला करनाल हाल # 1487, हाउसिंग बोर्ड कलॉनी, सैक्टर-26, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से 1 स्पीकर मार्का सोनी बरामद किया गया ।

4. अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 335/18 धारा 457, 380, IPC थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे वांछित आरोपी मोहित कपिल उर्फ ताड़ा पुत्र महिन्द्र वासी गांव गढ़ी बीरबल जिला करनाल हाल # 1487, हाउसिंग बोर्ड कलॉनी, सैक्टर-26, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से 1 कैमरे की स्क्रीन बरामद की गई ।