रायपुरानी में व्यापारियों की बैठक को बंसल ने किया सम्बोधित।
रायपुरानी । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व हरियाणा प्रभारी विजय बंसल ने रायपुरानी के व्यापारियों की बैठक को एक निजी होटल में सम्भोधित किया।बैठक का आयोजन मंच के रायपुरानी ब्लाक अध्यक्ष राजिंदर गोयल ने किया जिसमें राज अग्रवाल,राकेश टीनू,श्याम लाल मंगला,अमित गोयल,पारुल गर्ग,किरण अग्रवाल, प्रवीण सरपंच,भीम सेन मक्कर,सतीश सैनी,सोनू राणा,नीरज अग्रवाल समेत रायपुरानी क्षेत्र के व्यापारी भारी तादाद में मौजूद रहे।इस मौके पर बंसल ने कहा कि व्यापारियों का संगठित होना जरूरी है,जिसके लिए देश मे अन्य वर्गों की भांति केंद्रीय व राज्य स्तरों पर व्यापारी कल्याण आयोग होना आवश्यक है।इसके साथ ही बन्सल ने राजिंदर गोयल को तुंरन्त प्रभाव से ब्लाक कमेटी बनाने के लिए कहा।बंसल का रायपुरानी पहुंचने पर व्यापारियों ने स्वागत किया।व्यापारियों ने बंसल को बताया कि नोटबन्दी,जीएसटी आदि व्यापारी विरोधीनीतियों से व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा है।इसके साथ ही मांग करी कि रायपुरानी से सहारनपुर तक बस सुविधा मुहैया करवाई जाए जिससे व्यापारियों को लाभ हो सके , मासिक पेंशन दी जाए, 5 लाख से 25 लाख तक का सामूहिक बीमा हो व प्रत्येक व्यापारी का 5 लाख तक का बीमा किया जाए।बन्सल ने आश्वस्त किया कि मंच के माध्यम से आवाज को उठाया जाएगा।
विजय बन्सल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालका विधानसभा में व्यापार व उद्योग दोनों खत्म हो चुका है।यहां दो बड़े उद्योग थे एचएमटी व एसीसी , एसीसी को 1997 में व एचएमटी का ट्रेक्टर प्लांट बन्द करदिया तथा मशीन टूल्स बन्द होने के कगार पर है जिससे कालका-पिंजोर का व्यापार खत्म होगया है।विजय बंसल ने कहा यहाँ रोजगार के साधन नही है जिसकी वजह से व्यापार प्रभावित हुआ पड़ा है।आज जरूरत है दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने हितों की रक्षा करना। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच , कालका विधानसभा के उद्यमियों व व्यापारियों की आवाज को उठाएगा।उद्योग व्यापार मंच ने हमेशा व्यापारी व उद्योगपतियों की आवाज को उठाया है।प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन,2100 दुकानदारों को मुआवजा,दिवाली की समय दुकानदारों को मुआवजा दिलवाने जैसे व्यापारी व उद्योगपतियों के हित में काम करवाए है।
वही बन्सल ने कहा कि , भाजपा के शासन में व्यापारी व उद्योगपति त्राहि त्राहि कर रहा है जिसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच आवाज उठाने के लिए एक बेहतर रास्ता है।