पंचकूला, 3 फरवरी ( ): जी टीवी के रियालिटी शो ‘सा रे गा मा’ के विजेता मशहूर गायक रिंकू कालिया ने हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित लाइव कॉन्सर्ट में अपने परफॉर्मेंस से लोगों पर जादू सा कर दिया। इस लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हरियाणा सरकार के सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से सरकारी कालेज पंचकूला में किया था।लाइव शो की शुरुआत में गायक रिंकू कालिया ने ‘ये नहीं थी मेरी किस्मत’ जैसे गालिब के क्लासिक से सभी मौजूद श्रोताओं का दिल अपने पहले ही परफॉर्मेंस से जीत लिया।
इसके बाद उन्होंने, ‘आज जाने की जिद न करो’, ‘दिल-ए-नादान’, ‘ये कागज की कश्ती’, ‘प्यार का पहला खत’ जैसे गानों से श्रोताओं को कुर्सी से बांध सा दिया।लाइव कॉन्सर्ट के दौरान रिंकू कालिया ने अपनी सुरीली आवाज से ‘रंजिश ही सही’, ‘आज जाने की जि़द’ और ‘कल चौदहवीं की रात थी’ जैसी गजलों के बाद लोकगीत’ ‘टप्पे’, ‘सुन चरखे दी’ और ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर भी बेहतरीन समां बांधा। इस आयोजन के गेस्ट ऑफ ऑनर थे और हरियाणा पुलिस के ए.डी.जी.पी. आर.सी. मिश्रा।