Tuesday, November 26

लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ हों तो भी तैयार है आप : योगेश्वर शर्मा

चुनावों संबंधी तैयारी की बैठक में कार्यकर्ताओं से और जोश के साथ अपना काम करने को कहा

पंचकूला,3 फरवरी।  आम आदमी पार्टी का कहना है कि लोकसभा के साथ हों या फिर विधानसभा के अलग से चुनाव हों आप दोनों ही सूरत में चुनावों का सामना करने के लिए तैयार है। पार्टी का कहना है कि जहां तक भाजपा का सावाल है, वह तो लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव करवाने का प्रयास करेगी ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वैतरणी भी पार हो जाए। पार्टी का कहना है कि उसने अपने कार्यकर्ताओं से एकजुट लोगों से संपर्क करने के  कार्यक्रम में और तेजी लाने को कह दिया है।

 यह जानकारी आज यहां और कालका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों की तैयारी संबंधी हुई बैठक के बाद लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने जारी एक ब्यान में दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने बजट में चुनावी घोषणाएं की हैं, उसे देखते हुए लगता है कि भाजपा हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी आठ महीने पहले ही लोकसभा के साथ ही करवायेगी। क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खुद पर भरोसा नहीं है और उन्हें लगता है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उनकी नैया पार लगायेंगे। जबकि ऐसा इस बार होगा नहीं क्योंकि इस बार स्वयं मोदी की नैरूा भंवर में फंसी हुई है। उन्होंने कहा कि झूठ व लूट की हंाडी एक बार ही पकती है जोकि पिछले चुनावों में पक चुकी है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा व मोदी और मनोहर लाल के झूठ को अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में जनता पिछले पांच सालों के झूठ व जुमलों का हिसाब जनता करेगी। उन्होंने कहा कि आप इस बार दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के साथ साथ हरियाणा में भी करिश्माई प्रदर्शन करेगी।

 इस अवसर पर विशेष रुप से आए पार्टी के अंबाला लोकसभा के पर्यवेक्षक दीपांकर पांडे ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने की बात कही और साथ ही उन्हें चुनाव संबंधी पार्टी की रणनीति से आवगत करवाया। दीपांकर पाडे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र के मतदताओं को भाजपा की केंद्रग सरकार की ओर से पिछले दिनों पेश किये गये बजट की हकीकत से आवगत करवायें कि किस तरह से पांच साल तक झूठ बोलने और जुमले सुनाने वाले मोदी व उनकी सरकार ने इस बार भी जुमलों भरा बजट ही पेश किया है। जमीनी हकीकत से इसका दूर दूर तक का वास्ता नहीं है और यह बात लोब पिछले पांच सालों में देख व भुगत चुके हैं। इस अवसर पर पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता, संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी कालका के प्रधान ईश्वर सिंह और संबठन मंत्री परवीन हुड़ा व अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे।

Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.