किंग पंचकूला—–सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच ने 500 ग्राम चरस सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,
चंडीमंदिर लाइट पॉइंट पर चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,
शक के आधार पर चेकिंग करने पर मिली चरस,
युवक की पहचान बिहार निवासी भावेश के तौर पर हुई,
हाल ही में आरोपी जीरकपुर के बलटाना में रहता था,
आरोपी को किया गया कोर्ट में पेश,
कोर्ट ने आरोपी को 4 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा,
रिमांड के दौरान आरोपी से पूछा जाएगा उसके साथ ओर कौन लोग हैं शामिल,कब से संलिप्त है इस काम मे,कहाँ से लाया जाता है नशा ओर कहाँ सप्लाई किया जाता है नशा