Friday, December 27

फोटो ओर खबर कपिल नागपाल

पंचकूला गैंग रेप मामला बिग ब्रेकिंग पंचकूला——नाबालिगा को पार्क से किडनैप कर 3 दिन तक बंधक बनाकर रेप करने के तीनों आरोपियों को पंचकूला कोर्ट ने सुनाई ऐतिहासिक सज़ा,

2016 के अगवा कर बलात्कार के मामले में दोषी पाये 3 युवकों को कोर्ट ने 20 – 20 साल की सज़ा के साथ साथ रूपये 50000/= का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुका पाने की स्थिति में 3 साल की सज़ा बढ़ाए जाने का प्रावधान भी रखा गया है।

दोषी अमित, ललित व सुनील ने साल 2016 में गाँव बुदधानपुर के पार में बच्चों को खिला रही लड़की को अगवा कर 3 दिनों तक बंधक बना कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।