जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यह जानकारी दी .

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया . केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार की बैठक में जम्मू कश्मीर सरकार के जम्मू कश्मीर संशोधन अध्यादेश को राष्ट्रपति द्वारा जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी . 

इसके तहत जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन करने की बात कही गई है . इसके जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों की तरह की प्राप्त हो सकेगा . 

और क्या फैसले लिए मंत्रिमंडल ने?
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने से जुड़ी 10,000 करोड़ रुपये की फेम परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशाखापत्तनम में नए रेलवे जोन को मंजूरी दी . मंत्रिमंडल ने राइट इश्यू के जरिए वोडाफोन-आइडिया में 25,000 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खनिज नीति को मंजूरी दी. 

सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 2025 तक भारत को सॉफ्टवेयर उत्पाद विकास केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर उत्पाद नीति को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर, बैंक खातों से आधार को स्वैच्छिक रुप से जोड़ने को कानूनी आधार प्रदान करने से जुड़े अध्यादेश लाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी. 

कैबिनेट ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया . 

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके तहत आईआईटी से नौबस्ता तक 23.785 किलोमीटर तक का करिडोर बनाया जायेगा . इसके कुछ हिस्से भूमिगत और कुछ हिस्से जमीन से ऊपर होंगे .

इसके तहत 22 स्टेशन होंगे जिसमें 14 स्टेशन भूमिगत और 8 स्टेशन जमीन से ऊपर होंगे . इस परियोजना पर 11,076.48 करोड़ रूपये की लागत आयेगी और इसे पांच वर्ष में पूरा किया जाएगा .

Article 35-A Partially Amended

Government of India today decided to amend Presidential Order or 1954 regarding Article #35-A partially in a Cabinet meeting.

Once the Ordinance is issued, it would pave the way for bringing persons residing in the areas adjoining International Border within the ambit of reservation at par with persons living in areas adjoining Actual Line of Control.

The Union Cabinet has approved the proposal of Jammu & Kashmir Government regarding amendment to the Constitution(Application to Jammu & Kashmir) Order, 1954 by way of Constituion(Application to Jammu & Kashmir) Amendment Order 2019

It will serve the purpose of application of relevant provisions of the Constitution Of India, as amended through the Constitution(Seventy Seventh Aendment)Act 1955, and the Constitution(One Hundred & third Amendment)Act, 2019 for Jammu & Kashmir, by issuing the Constitution (Application to Jammu & Kashmir) Amendment Order, 2019 by the President under the clause(1) of article 370.

Once notified this will pave the way for giving benefit of promotion in service to the Scheduled Caste, the scheduled Tribes and also extended reservations upto 10%for the “Economically Weaker Sections” in educational Institutions and in public employement in addition to existing reservation  in Jammu and Kashmir

राजद्रोह: सरकार की मंजूरी के बिना भी कन्हैया मामले में कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 2016 के राजद्रोह के एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर अभियोजन के लिए जरूरी मंजूरी नहीं देने को लेकर गुरुवार को आप सरकार की खिंचाई की और चेतावनी दी कि उसकी मंजूरी के बगैर भी वह इस मामले में आगे बढ़ेगी. जांच अधिकारी ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत को बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों पर अभियोजन के लिए अब तक जरूरी मंजूरी नहीं दी है और न ही उसने कोई जवाब दिया है.

इस पर न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आपने (दिल्ली पुलिस ने) आरोपपत्र दायर करने में तीन साल लिए. अब वह (दिल्ली सरकार मंजूरी देने में) तीन साल लेगी. मंजूरी दी गयी हो या नहीं, मैं इस मामले में आगे बढूंगा. ’’ अदालत ने इससे पहले पुलिस को संबंधित अधिकारियों को प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए कहने का निर्देश भी दिया था और उसे इस मामले में कुमार एवं अन्य आरोपियों पर अभियोजन के लिए मंजूरी हासिल करने के वास्ते तीन हफ्ते का समय दिया था. 

अन्य आरोपियों में पूर्व जेएनयू विद्यार्थी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को कुमार और अन्य के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर कर कहा था कि कुमार ने नौ फरवरी, 2016 को विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ की अगुवाई की थी और वहां लगाये गये राजद्रोही नारों का समर्थन किया था.

बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत से कहा कि कुमार ने इजाजत नहीं मिलने के बावजूद 2016 का यह कार्यक्रम आयोजित किया.  सह आरोपी भट्टाचार्य और अनिर्बान ने संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरू की बरसी पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारत विरोधी नारे लगाये एवं कन्हैया ने उनका समर्थन किया.

अदालत ने इस मामले को अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया.  उसने पुलिस से इस घटना का वीडियो फुटेज उसे देने को कहा है ताकि वह इस पर गौर कर सके. अदालत ने इससे पहले बिना मंजूरी प्राप्त किये कुमार एवं अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने पर पुलिस पर सवाल खड़ा किया था.

अदालत ने कहा था, ‘‘आपने बिना मंजूरी के आरोपपत्र क्यों दायर किया? आपके पास विधि विभाग नहीं है. ’’ यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मंजूरी रद्द किये जाने के बावजूद किया गया था.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप)की शिकायत पर जेएनयू प्रशासन ने इस कार्यक्रम की मंजूरी रद्द कर दी थी.  अभाविप ने इस कार्यक्रम को राष्ट्रविरोधी बताया था. 

“हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जाएंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं.” एवीएम आरजी के कपूर

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल घर लौटेंगे और इसे सद्भाव के संदेश के रूप में पेश किए जाने को खारिज किया. साथ ही जोर दिया कि यह जिनेवा संधि के अनुरूप है. असिस्टेंट चीफ आफ स्टाफ एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने संवाददाताओं से कहा, “हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जाएंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं.”  


यह पूछे जाने पर कि क्या वायुसेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होंने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं.

उन्होंने कहा कि अभिनंदन जिस मिग-21 विमान को उड़ा रहे थे, वह हवाई संघर्ष के दौरान क्रैश हो गया और इस क्रम में पाकिस्तान का एफ-16 विमान को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन उनका पैराशूट पाकिस्तान की ओर चला गया और तब से पाकिस्तान में हैं. 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में कहा कि शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर दिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होंने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं. 

एवीएम कपूर ने सेना, नौसेना के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद हैं और जमीन, वायु और समुद्र में सुरक्षा संबंधी किसी चुनौती से निपटने को तैयार है. 

सेना के तीनों अंगों की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और इसके बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. 

एवीएम कपूर ने कहा कि पाकिस्तान वायुसेना के विमानों ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उससे हमारे किसी भी रक्षा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया गया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण है. पाकिस्तान के पास केवल एफ-16 ही ऐसा विमान है जिसमें एमरॉन मिसाइल लगाया जा सकता है और एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी के पूरब में भारतीय क्षेत्र में मिले हैं. इसके अलावा विमान के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर के मिलान से भी इसकी पुष्टि हुई है. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे. बालकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाने से नुकसान के बारे में एक सवाल के जवाब में भारतीय वायु सेना के एबीएम आर जी के कपूर ने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि जो करना चाहते थे, जो लक्ष्य था, हमने उसे हासिल किया है. वहीं, भारतीय नौसेना ने कहा कि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है.

यूएस, यूके और फ़्रांस ने मसूद अज़हर पर यूएन से प्रतिबंध लगाने की मांग की

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक नया प्रस्ताव पेश किया है. लिस्ट में नाम आने से मसूद पर वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा और साथ ही उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी.

Reuters: US, UK & France have asked the 15-member United Nations Security Council sanctions committee to subject Maulana Masood Azhar, the head of Pakistan-based militant group Jaish-e-Mohammad, to an arms embargo, global travel ban and asset freeze.ANI@ANIReuters: The United States, Britain and France proposed on Wednesday that the United Nations Security Council blacklist the head of Pakistan-based militant group Jaish-e-Mohammad, which said it attacked an Indian paramilitary convoy in Kashmir.2,6336:40 AM – Feb 28, 2019Twitter Ads info and privacy1,343 people are talking about this

15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में वीटो के अधिकार वाले तीन देशों ने बुधवार को यह नया प्रस्ताव पेश किया. तीन देशों की ओर से पेश इस नए प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति को 10 कामकाजी दिन में विचार करना होगा.

इससे पहले बताया जा रहा था कि  फ्रांस ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए कदम उठाने की बात कही है. इसके साथ ये भी बताया जा रहा था कि  पुलवामा हमले पर भारत के नजरिए का फ्रांस ने समर्थन किया है. इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. मसूद अजहर के संगठन जैश ए मोहम्‍मद ने 14 फरवरी को  पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की जिम्‍मेदारी ली थी. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.यह दूसरी बार है जब फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए पक्ष बना है. 2017 में अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के प्रमुख पर प्रतिबंध की मांग की गई थी. इस प्रस्ताव पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया था.

कार्यकर्ता बूथ लेवल तक नए वोटरों से जुड़ें: मोदी

मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज जब हम न्यू इंडिया और 21वीं सदी की बात कर रहे हैं तो इसमें फ़र्स्ट टाइम वोटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 15,000 स्थानों पर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए संवाद किया. गुरुवार को किए गए इस संवाद को दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फरेंस के तौर पर देखा जा रहा है. नमो ऐप के माध्यम से किए गए इस संवाद के तहत बीजेपी की कोशिश ‘अपना बूथ सबसे मजबूत’ करने की कोशिश कर रही है. पार्टी का जोर पहले से ही इस बात पर रहा है कि अगर सभी कार्यकर्ता अपना बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करें और इसमें सफलता हासिल कर लें तो फिर विरोधियों को पटखनी दी जा सकती है.

नमो ऐप के जरिए पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आज देश का हर एक नागरिक देश में योगदान देने के लिए आगे आ रहा है. नामुमकिन भी अब मुमकिन है. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी कैंप के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन, उनकी बातों से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आत्वविश्वास की झलक दिख रही थी. उन्होंने कहा, हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक हैं. न ये देश रुकेगा, न इस देश की तरक्की रुकेगी.’

पीएम मोदी ने चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा, परीक्षा की घड़ी आ गई है, इसलिए अब हमें और कोशिश करनी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास भरने के मकसद से कहा, ‘हमें चट्टान की तरह खड़े रहना है. हमें प्रगति के नए कीर्तिमान बनाने हैं.’

सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘वीर जवान हैं तो हम हैं. नए भारत का संकल्प सिद्ध होने वाला है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘दुश्मन देश की प्रगति रोकना चाहता है. उन्होंने कहा, इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं. देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है.’

उन्होंने कहा, ‘इस वैभवशाली न्यू इंडिया के निर्माण के लिए वर्तमान में देश के कोटि-कोटि जनों के विश्वास में जो मजबूती है, जो आत्म विश्वास है, उसे एक धागे में पिरोना है. जिसे हम भारत माता के चरणों में अर्पित कर सके.’

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में अभी कुछ वक्त है, जिसके पहले बीजेपी की तरफ से माइक्रो मैनजमेंट की कोशिश पहले से ही की जा रही है. इस बार 21 वीं सदी में पैदा हुए वोटर पर भी बीजेपी की नजर है. मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज जब हम न्यू इंडिया और 21वीं सदी की बात कर रहे हैं तो इसमें फ़र्स्ट टाइम वोटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. ऐसे में बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने बूथ के सभी First Time Voter से संपर्क करें.

मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र का मूलमंत्र है सत्ता और विपक्ष के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा. इसका पहला पाठ हम अपनी पार्टी के भीतर ही सीखते हैं. ऐसे में सभी बूथ कार्यकर्ताओं के बीच भी एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि 2014 का चुनाव देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मिला जनमत था और 2019 का चुनाव भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलने वाला जनमत होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्फिडेंस मेरे स्वाभाव का हिस्सा है. आपको बताना चाहूंगा कि मीडिया का हमारे लिए एक fixed cycle है. चुनाव से पहले मीडिया कहती है कि बीजेपी के लिए यह चुनौती है. लेकिन हमें भी मीडिया को कोसने से ज्यादा इसे चुनौती के रुप में स्वीकार करना चाहिए.

प्रधान मंत्री कुर्सी के लिए व्याकुल हैं: सुरजेवाला

सारा देश जानता है की कौन किसके लिए व्याकुल है, अभिनंदन बिना शर्त वापिस आ रहे हैं और जाधव भी बिना शर्त रिहा होंगे माइक पर आ कर कुछ भी कहने से गुरेज करें यह 21 की जमात ही है जो सियासत कर रही है। सुरजेवाला जी से पूछा जाना चाहिए की उन्होने या उनकी पार्टी ने कोण सा माँगपत्र निकाल कर पाकिस्तान दूतावास को दिया की विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करें, या कुल्भुशन जाधव के लिए सिब्बल को क्यो नहीं भेजा गया। राजनीति प्रधानमंत्री कर रहे हैं। जिनहे इस समय भी यह बातें सूझ रहीं हैं वह कुछ दिनों के लिए मधुमास माना आयें जब हालात ठीक हो जाएँगे वापिस आ कर अपनी भड़ास निकाल लेना।

साभार ANI

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को उन पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा है कि जब देश वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी के लिए व्याकुल है तो उस वक्त प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने के लिए व्याकुल हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए.’ उन्होंने कहा,’कांग्रेस ने आज गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण CWC की बैठक व रैली को रद्द कर दिया. देश और सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, पर मोदीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया.

पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान की हिरासत में ले लिए गए.

War Hero Wing Commandore Abhinadan will come back soon

According to the sources Wing Commander Abhnadan is handed over to the Indian Authorities and the announcement will made public pretty soon.

IAF braveheart Abhinandan Varthaman, Pakistani media reports how in the face of grave danger, our fighter pilot didn’t panic or lose his mind.

Instead, he fought his captors, fired into the air and swallowed important documents (which should not have been in enemy hands), before he was outnumbered and captured.

All this, while he was bleeding profusely after the crash.

Pakistani newspaper Dawn reports: The pilot, who was equipped with a pistol, asked the youngsters whether it was India or Pakistan. On this, one of them intelligently responded that it was India. The pilot, later identified as Wing Commander Abhi Nandan, shouted some slogans and asked which place exactly it was in India. To this, the same boy responded that it was Qilla’n.

The pilot told them that his “back was broken” and he needed water to drink.

Some emotional youth, who could not digest the slogans, shouted Pakistan army zindabad. On this, Abhinandan shot a fire in the air while the boys picked up stones in their hands.

According to Mr Razzaq (an eyewitness), the Indian pilot ran a distance of half a kilometre in backward direction while pointing his pistol towards the boys who were chasing him.

During this brisk movement, he fired some more gunshots in the air to frighten them but to no avail, he said. Then he jumped into a small pond where he took out some documents and maps from his pockets, some of which he tried to swallow and soaked others in water.

The boys kept on asking him to drop his weapon and in the meanwhile one boy shot at his leg, Mr Razzaq said.

Even while catering to Pakistani readership that would perhaps not want to read about the bravery of an Indian fighter pilot inside their territory, Dawn reports that Abhinandan said his back was broken while he displayed such valour.

The fact that Abhinandan was perhaps severely injured when his fighter jet crashed could be seen from the videos circulated on social media.

In one, a profusely bleeding Abhinandan is seen trying to get up as men in uniform pull him up and locals hit him and shout slogans.

“The boys got hold of him from both arms. Some of them roughed him up, in a fit of rage, while others kept on stopping them. In the meanwhile, army personnel arrived there and took him into their custody and saved him from the wrath of the youths, he said. Thanks God, none of the furious boys shot him dead because he had given them quite a tough time,” Dawn reports.

Police Files

DATED 28.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 02 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-17= 1 case, PS-19= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Deepak Kumar R/o village-Addampur, Distt. Hisar, Haryana near dividing road Sector-20/21, Chandigarh and recovered 500 gram opium from his possession on 27.02.2019. A case FIR No. 24, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Shiv Kumar R/o # 727, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 30 gram gold and cash Rs. 10,000/- after breaking locks from # 732, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh on 25.02.2019. A case FIR No. 25, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sarabjit Singh R/o Village-Rangin Shastri Nagar, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 24.02.2019. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-40/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 24.02.2019. A case FIR No. 71, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Manimajra, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Naya Shahar, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 53, U/S 406, 498, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-7/A, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Panchkula, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 54, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

          A lady resident of Sector-38/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-03Q-1382 from parking near SCO No. 1068, Sector-22, Chandigarh on 25.02.2019. A case FIR No. 59 U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vinod Kumar R/o # 4765, Sector-38 West, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-01AP-1047 from Sadar market, Sector-19, Chandigarh on 25.02.2019. A case FIR No. 25 U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पिंजौर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘साफ नीयत सही विकास’ चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीधरातल तक पहुंचना जरूरी - लतिका शर्मा

28 फरवरी 2019

आज पंचकूला जिले के पिंजौर बीडीओ कार्यालयमें भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चंडीगढ़ द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी साफ नीयत सही विकास का शुभारंभ हुआ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालका की विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा किया गयाI उन्होंने  प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का एक दृष्टिकोण है। यह प्रदर्शनी केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का प्रसार करने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी।उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की  अपर महानिदेशक  श्रीमती देवप्रीत सिंह से  इसी प्रकार की प्रदर्शनी अन्य जगहों पर भी लगाने का आग्रह किया ताकि लोगों को केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सही जानकारी होI
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,चंडीगढ़ कार्यालय  की अपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रीत सिंह ने बताया कि मंत्रालय की विभिन्न इकाइयाँ योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभा रही हैI 
  उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इन 3 दिनों में मंत्रालय द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में आकर योजनाओं की भरपूर जानकारी ले और हर दिन होने वाले अलग अलग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेI प्रदर्शनी आज 28 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगी इस अवसर पर रीजनलआउटरीचब्यूरो के सांस्कृतिक दलों द्वारा गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से भी लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी दी जाएगीI
इस अवसर पर संबोधित करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निदेशक  व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री सपना ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी में आगामी 2 दिनों के दौरान एक जागरूकता रैली,हेल्दीबेबी शो और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल व कॉलेजों के छात्र भाग लेंगेI उन्होंने बताया इस प्रदर्शनी में भारत सरकार की लगभग 50 से भी अधिक योजनाओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है I
इस चित्र प्रदर्शनी में वित्तीय समावेश, सामाजिक न्याय, सुगम भारत, स्वस्थ भारत, नारी शक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,आयुष्मानभारत, युवा शक्ति, राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,सोयलहेल्थ कार्ड, किसानों की आय दोगुनी करने के बहुआयामी लक्ष्य,  आदि योजनाओं को चित्रों के पैनल द्वारा दर्शाया गया हैI
इस प्रदर्शनी में पिंजौरब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियो ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर पंचकूला जिले के लीड बैंक मैनेजर श्री पी एम खन्ना ने भी लोगों को वित्तीय समावेश और ग्रामीणों को बैंकिंग से जोड़ने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दीI ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक पंचकुला, अनिल कुमार ने विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।