बिल्डर के आगे नाकाम सरकारी नीतियाँ हल्का डेराबस्सी के गांव नगला में पंचायती जमीन का विवाद दिन प्रतिदिन थमने का नाम नहीं ले रहा
(देव शर्मा /कमल कलसी )
जिलेटिन फैक्ट्री के मालिक रजींदरपाल सिंह रंधावा का कहना है जिन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते गंभीर आरोप लगाते हुऐ उन्होंने कहा यह बिल्डर की तरफ से पंचायती जमीन पर नाजायज तौर से कब्जा करके और उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर गलत तरीके से कागजात बनवाए हैं इसके साथ ही आरोप यह भी लगाए हैं कि जब भी किसी उच्च अधिकारी के पास प्रोजेक्ट की शिकायत के लिए जाते हैं तो कुछ उच्च अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण इन पर कार्रवाई नहीं होती ।
जब इस बारे बिल्डर से बात की गई तो एक तरफ बिल्डर का कहना है कि उसके पास जरूरी दस्तावेज है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के ई ओ गिरीश वर्मा ने यह माना कि उनके पास बिल्डिंग बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं है जिस कारण हमने वह प्रोजेक्ट पर चलता हुआ काम बंद भी करवाया है
वहीं जब पत्रकारों की टीम ने जाकर वहां देखा वहां दो दिन से काम लगातार चल रहा है जब मौके पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर गुरप्रीत वहां आए तो वहा काम करने वाले मजदूर काम छोड़कर खिसक गए और यहां तक कि वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा यह मेरी जमीन है मैं अपनी जमीन पर बैठने के लिए या सोने के लिए कुछ भी बना सकता हूं मेरे यहां रखे हुए कर्मचारी कहां बैठेंगे और फिर वह अपनी सफाई में कहने लगे कि हम यह टेंपरेरी बना रहे हैं जबकि टेंपरेरी काम कुछ नहीं लग रहा था वहां सीमेंट और ईटो से चुनाई की जा रही थी और यहां तक कि वह बिल्डिंग इंस्पेक्टर गुरप्रीत से उलझते हुए नजर आए यहां तक कि उनके कर्मचारियों ने मीडिया को कवरेज करने से रोकने की कोशिश की ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/fc8534ac-43b5-48fa-a032-ecada6242da3.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 15:05:212019-01-12 15:23:46हकीकत से परे सरकारी दावे
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि
पुलिस थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा अभियोग सं0-06/19 धाराधीन 302, 34 भा0द0स0, थाना चण्डीमंदिर में वांछित आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ पाट्टा पुत्र
सुरिन्द्र सिंह वासी गांव खटौली, थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला को दिनांक 11.01.2018
को सांय 6:30 बजे गांव बरवाला से विधी-पूर्वक गिरफतार किया
गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/10/11-1-1.jpg21344067Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 14:42:432019-01-12 14:42:46हत्यारोपी गिरिफ़्तार
The Interdisciplinary Centre of Vivekananda Studies(ICSVS), Panjab University, Chandigarh conducted the 5th edition of the Self Development Programme on the 156th Birth Anniversary of Swami Vivekananda, fondly celebrated as the National Youth Day.
The Chief Guest of the event Prof Shankarji Jha, Dean University Instruction highlighted the need for a concerted effort by intellectuals to disseminate the essential values embedded in Indian philosophy. The value of acceptance and tolerance is what makes the Hindu religion a universal one.
The guest of honour Prof. Kanwaljeet Chopra, Chairperson, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), spoke on the symbiosis of Science and spirituality and elaborated that why Swami Vivekananda along with the teachings of other religion focussed on the essence of love and forgiveness. Also that how these feelings result in health, happiness and longevity of human life.
Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor, .U, reflected that if the Indian Education system was cultivated as per the directions and teachings of Swami Vivekananda it would have been in a better shape. He suggested that the life and teachings of Swami ji and other great leaders should be taught under the subject of Value Education and be mandatory for inclusion in the University curriculum.
Welcoming the guests, coordinator ICSVS, Prof. Nandita Singh said that Swami Vivekananda is a national hero and a universal leader, who established the supremacy of Hinduism on the global pedestal by bringing forward its essential essence of universal brotherhood and acceptance for all.
Prof O.P Katare, from the Department of UIPS conducted the heartfulness meditation session with the audience.
Sh Sudhir Baweja, who invoked youth by quoting Swami Vivekananda and exhorted them for Nation Building. Vivekananda he said was a versatile personality who despite being a spiritual leader inspired nationalists like Lala Lajpat Rai, Tagore, Aurobindo, Vipin Chanderpal and Subhash Chander Bose.He ignited the spirit of National freedom movement and invoked the sleeping spirits of Youth of his times. Through his fiery eloquence he could build a direct connect between the young audience and Swami Vivekananda.
The Celebration had started a day before, where the Centre for Swami Vivekananda Studies and Centre for Social work collaborated to commence sustained youth engagement programmes. The students volunteers from Panjab University under the guidance of Sh. Sudhir Baweja and Dr. Gaurav Gaur visited various schools of Chandigarh and engaged with the school students and conducted workshops and contests on preventive health Awareness and creative excellence. Both the Centres have decided to work in tandem in future and increase the frequency of such students engaged activities aimed at positive self development of youth.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Press-note-1-photo-2.jpg13642096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 14:19:292019-01-12 14:20:44156th Birth Anniversary of Swami Vivekananda Celebrated at PU
Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran & PS-34, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 09.01.2018. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 11, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Sugram R/o # 784, NIC, Manimajra, Chandigarh who rented out his house without any information to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh.
MV Theft
Nandu Kumar R/o # 3063/1, Sector-47D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH01AZ7425 while parked near his house on 04.01.2019. A case FIR No. 12, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 12, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sh. Parminder Singh, Assistant District Manager, Home Credit India Finance Ltd. SCO No. 3019-20, 1st floor, Sector 22D, Chandigarh who reported that complainant’s company is engaged in business of providing loan on consumer durable goods and one customer namely Abhinav Kumar R/o # 212, Ph-9, SAS Nagar, Mohali (PB) visited to dealer Electro Pacific, SCO No. 1024, Sector 22B, Chandigarh and taken loan from complainant’s company against Electronic good (mobile phone) by providing fabricated/manipulated documents. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 14:04:102019-01-12 14:04:36Police File, Chandigarh
In a major breakthrough the Crime
Branch of Chandigarh Police under the supervision of DSP Pawan Kumar team
headed by Inspector Amanjot Singh is able to arrest the person who is involved in the incident of cheating of 10,000 Euros from Sector-9, Chandigarh.
Profile of accused
Snigdha
Saurav Dash S/o Sh. Samarendra Dash R/o Vill. Barabatiya Distt. Kendra Pada
(Odisha). Aged 30 years. Who is working as consultant with the channel National
Geographic and who was earlier research analyst with the same channel. He has
done his B.Tech and M.Tech from NIT Nagpur and MBA from IMT Gaziabad.
On
8.1.2019 an information was received that the person who in involved in
cheating of 10,000 Euro from Sector-9, Chandigarh is presently staying in the
area of Connaught Place, Delhi. Acting swiftly upon this information a team was
sent to Delhi, where accused Snigdha Saurav Dash was arrested from the York
Hotel, Connaught Place, Delhi.
Modus Operandi:
Snigdha
Saurav Dash is an educated person, with the criminal intent and with the bent
of mind to earn easy money by cheating innocent people. He used to search on
internet about the money changers and then by procuring their telephone number
from the internet he used to make them calls and asked them to bring certain
amount of money at the given address and used to pretend that he is the owner
of the place where he has called the money changer for changing India Rupees
into foreign currency. He used to gain their confidence and make them sit at
that place and take the foreign currency on the pretext of giving them the
India currency, whereas the money changer kept on sitting and waiting for him
to come back and in the mean time Snigdha Saurav Dash used to flee with cheated
amount.
On
24.12.2018 Snigdha Saurav Dash
adopted the same modus operandi and called Manchanda Money Changer to SCO No.
156,157, Sec.9, Chandigarh and pretend them that this is his office and took
10,000 Euros from them and asked them to wait in the office and let him bring
the Indian Currency. As the Money changers were waiting, he fled away with the
10,000 Euros. Regarding this case FIR No. 252 dated 24.12.2018 u/s 420 IPC
PS-3, Chandigarh was registered.
On 24.12.2018 after cheating the said
amount Snigdha Saurav Dash he immediately went to Delhi and then from Delhi he
entered Nepal by road in a bus and lost all the money in Grand Casino, Nepal
and he came back to Delhi on 2.1.2019. He is habitual gambler and visited
almost all the gambling hubs of the world i.e. Hong Kong, Singapore, Macaw,
Nepal, Goa and Sikkim etc.
Previous Record
Snigdha Saurav Dash has a tainted past
and previously arrested by Delhi Police in year 2016 for cheating money Changer
of 8000 USD in which he has been arrested and presently on bail.
He was produced before the hon’ble
Duty Magistrate on 8.1.2019 and his four days police remand was obtained till
today i.e. 12.1.2019.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/IMG-20190112-WA0009.jpg7121072Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 13:59:022019-01-12 14:02:00International Currency Cheater Arrested
2 वर्ष बीतने के बाद भी सरकार के पास कोई योजना नही : विजय बंसल बिना किसी भविष्य योजना के एचएमटी को बन्द करना निंदनीय भाजपा को कर्मचारियों व जनता से नही कोई सरोकार
एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक व पूर्व चेयरमेन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भविष्य योजना के एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को बन्द करने का काम किया है।बंसल द्वारा आरटीआई में प्राप्त सूचना के आधार पर 2 वर्ष बीतने के बाद भी , अब तक कोई योजना नही बनाई गई है,अभी भी सरकार व एचएमटी मैनेजमेंट कागजो में एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को या तो किसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निजी कम्पनों को बेचने की बात करती है, या फिर किसी कम्पनी को लीज पर देने की बात करती है परन्तु 2 वर्ष बीतने के बाद भी अब तक धरातल पर कोई योजना अमल में नही लाई गई।विजय बंसल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार को जनता व कर्मचारियों से कोई सरोकार नही है।जब एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को बन्द करने की योजना बनाई जा रही थी तभी बंसल ने कहा थी कि बन्द होने के बाद इस यूनिट को चलाने के लिए सरकार के पास कोई योजना नही है।2 वर्ष बीतने के बाद भी सरकार ज्यो की त्यों है तथा अब तक न तो कोई इस फेक्ट्री को रिवाइव किया गया व न ही बंसल द्वारा दिए गए विजिनरी डॉक्यूमेंट पर विचार किया गया जिससे इस ट्रेक्टर प्लांट को जनहित में बेहतर रूप से उपयोग किया जा सकता था।
विजय बंसल ने नरेंद्र मोदी,प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि या तो एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को पुनः शुरू किया जाए या फिर यहां अन्य सरकारी उपकरण जैसे मिनी ट्रेक्टर प्लांट फेक्ट्री,इंजन उत्पादन यूनिट,आर्म्स फेक्ट्री,रेल कोच फेक्ट्री,आईआईटी या फिर अन्य बड़ी फेक्ट्री लगाकर युवाओ को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाए।
बंसल ने आरोप लगाया कि एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को एचएमटी को दिया गया,फिर जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।
भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के साढ़े 4 वर्ष पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने भाजपा सरकार की साढ़े 4 वर्ष कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, केंद्र में हरियाणा से सम्बंधित 6 मंत्री है व राज्य में शिवालिक क्षेत्र से 4 मंत्री-10 विधायक है जबकि स्थानीय विधायक व सांसद भाजपा से है , परन्तु एचएमटी को बचाने में तथा भाजपा के चुनावी वायदों को पूरा करने में सभी विफल साबित हुए है।सन 1962 में तत्कालीन मुख्यमंत्री, संयुक्त पंजाब स्व प्रताप सिंह केरोंन ने एचएमटी को उद्योग लगाने के लिए 846 एकड़ भूमि निशुल्क दी थी।
एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने विज़न डॉक्यूमेंट , प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रस्ताव करते हुए भेजा था जिससे यहां मिनी ट्रेक्टर व इंजन आदि का उत्पादन किया जा सकता था परन्तु सरकार की जनविरोधी नीति के चलते व निजीकरण की नजर से व बिल्डर्स मित्रो को फायदा पहुंचाने हेतु इस सूरत में कोई काम नही किया गया।वही मोदी सरकार ने गुजरात मे छोटे ट्रेक्टर बनाने हेतु प्लांट लगाए परन्तु एचएमटी जैसे विश्वस्तरीय प्लांट को बंद कर दिया गया।यहा छोटे ट्रेक्टरों का उत्पादन किया जा सकता था जबकि स्थानीय भाजपाई नेतृत्व कमजोर होने के कारण फेक्ट्री को बंद किया गया।एचएमटी ट्रेनिंग सेंटर में प्रति वर्ष सेकड़ो नौजवान व सेवानिवृत जवान ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार व अन्य रोजगार के अवसर पैदा करते है।स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत आईआईटी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा सकता है क्योंकि 2016 में केपिटल गुड्स स्किल काउंसिल ने उच्च ट्रेनिंग सेंटर का दर्जा दिया था।उत्तराखंड व हिमाचल के भांति शिवालिक क्षेत्र को औद्योगिक पैकेज दिया जाना चाहिए।हरियाणा सरकार ने अपनी लगभग 400 एकड़ जमीन , एचएमटी कम्पनी के नाम करके स्वामी बना दिया है जिससे एचएमटी कम्पनी को जमीन व मशीनरी आदि बेचने का अधिकार मिल गया है क्योंकि इसी तरह 1997 में तत्कालीन केंद्र में भाजपा सरकार व हरियाणा में भाजपा-हविपा गठबंधन की सरकार ने भूपेंद्र सीमेंट कम्पनी को बंद कर दिया था।एसीसी कम्पनी ने अरबो की 122 एकड़ जमीन प्राइवेट बिल्डर्स को बेच दी व जमीन को खुर्द बुर्द कर दिया।सन 2000 सरकार में औरंगाबाद में तत्कालीन एनडीए सरकार ने एचएमटी प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे जबकि मजबूत नेतृत्व होने के कारण महाराष्ट्र में फेक्ट्री अभी भी चल रही है।भाजपा नेता व सरकार द्वारा कर्मचारियों को एछीक सेवा निवृत्त लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उद्योग लगाने की बजाय स्थानीय व कमजोर भाजपाई नेतृत्व द्वारा कभी चिड़िया घर तो कभी पंचकूला से पिंजोर सेब मंडी शिफ्ट करने की मांग व दावे करके जनता को गुमराह किया जा रहा है बल्कि यहाँ सेब की पैदावार नही है व स्थानीय किसानों व लोगो को इसका कोई लाभ नही है।साथ ही गत वर्ष भाजपा नेताओ द्वारा कालका को औद्योगिक पिछड़ा क्षेत्र घोषित कराने की वाहवाही लूटी जबकि यहाँ उद्योग लगने चाहिए थे परन्तु यहां से उद्योग पलयन कर गए।शिक्षित युवा साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र में कम वेतन पर काम करने को मजबूर है इसीलिए यहाँ नशो का कारोबार बढ़ता जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/bansal.jpg713960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 13:53:572019-01-12 13:53:59बिना किसी भविष्य योजना के बन्द हुआ एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट : विजय बंसल
The Indian Railways on Friday announced five special trains to handle the extra rush of passengers during the forthcoming Kumbh Mela in Prayagraj.
A superfast special train between Allahabad Jn. and Delhi’s Anand Vihar Terminal will make a total of 24 round trips between the two terminal stations between January 15 and March 3. It will stop only at Fatehpur, Kanpur Central and Aligarh Jn. stations in both the directions.
The train includes two AC two tier, nine AC three tier, four sleeper class, four general class, and two disabled friendly second class cum luggage van coaches.
Train No. 12539 Yesvantpur – Lucknow Express will depart Prayag station at 02.52 hrs.
Train No. 12540 Lucknow – Yesvantpur Express will depart Prayag station at 00.50 hrs.
Train No. 12669 Chennai Central – Chhappra Ganga Kaveri Express will depart Prayag station at 04.27 hrs.
Train No. 12670 Chhappra – Chennai Central Ganga Kaveri Express will depart Prayag station at 03.52 hrs.
Train No. 16793 Rameswaram – Faizabad Jn Shraddha Sethu Express will depart Prayag station at 01.37 hrs.
Train No. 16794 Faizabad Jn – Rameswaram Shraddha Sethu Express will depart Prayag station at 06.18 hrs.
Train No. 22683 Yesvantpur – Lucknow Express will depart Prayag station at 13.22 hrs.
Train No. 22684 Lucknow – Yesvantpur Express will depart Prayag station at 00.08 hrs.
The railways will also run trains from Punjab’s Bathinda to the Prayag Ghat (4 trips), from Bathinda to Phaphamau (2 trips), from Himachal Pradesh’s Amb Andaura to Prayag Ghat (6 trips) and from Chandigarh to Prayag Ghat (6 trips).
The 55-day long Kumbh Mela will start on January 15 and will end on March 4. It is the largest human congregation in the world, with over 130 million pilgrims expected to participate in the festival with the belief that taking a dip in the holy water of Ganges River will pave the way for their salvation and would rid them of their sins.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/ttttt_3961502_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 05:00:562019-01-12 05:00:59Train to Kumbh(Prayagraj)
प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले कुंभ मेला 2019 (Kumbh Mela 2019) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अखाड़ों, संतों, देशी-विदेशी मेहमानों और अन्य अतिथियों के लिए कुंभ में तैयारी पूरी कर ली गई है। ऐसे में आपके लिए भी ये जानना जरूरी है कि यहां पुण्य कमाने के अलावा भी ऐसी कई वजहें हैं, जिसके कारण आपको यहां अवश्य आना चाहिए। कुंभ मेला 2019 को लेकर सरकार की तरफ से खास और भव्य तैयारी की गई है। यहां आकर आप इस भव्यता के साथ कई ऐसे ऐतिहासिक पलों का गवाह बनेंगे जो कुंभ के अलावा कहीं देखने को नहीं मिलती। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो वजहें…
प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टेंट सिटी तैयार की गई है। इन टेंट में लाखों लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां टेंट में आलीशान सूईट से लेकर धर्मशालाएं तक बनी हैं। ये टेंट सिटी इतनी विशाल है कि इसे पैदल पूरा घूमना आसान नहीं होगा। यहां संगम तट पर बनी टेंट सिटी का एरियर व्यू इतना मनोरम होता है, जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
संगम तट किनारे आम
तौर पर शाम या रात के वक्त अंधेरा रहता है, लेकिन कुंभ के दौरान यहां टेंट सिटी
में आकर्षक लाइटिंग की जाती है। शाम को संगम तट पर अखाड़ों, साधू-संतों और
श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आरती की जाती है। कल-कल करती लहरों पर पड़ने वाली इन
लाइटों और दीयों की रोशनी शाम को इसे झिलमिलाते तारों का शहर बना देती है। संगम
पुल से इस नजारे को देखना बेहद मनोरम होता है। दुनिया में शायद ही कहीं और ऐसा
नजारा देखने को मिलता है। इन नजारों को देखना किसी संयोग से कम नहीं।
कुंभ मेले में आस्था को जो जमघट लगता है उसका हिस्सा बनकर आपको बराबरी का एहसास होता है। यहां करोड़पति और गरीब सब एक साथ आस्था की डुबकी लगाते हैं। हजारों आलीशान पांच सितारा सूईट वाले टेंट से लेकर साधारण टेंट, किसी मुगलकालीन शहर से जैसे लगने लगते हैं।
हर बार कुंभ में
साधु-संतों के 13 अखाड़े शामिल होते हैं। ये पहला मौका है जब कुंभ में 14 अखाड़े शिरकत
करेंगे। कुंभ के दौरान इनकी भव्य पेश्वाई निकलती है। पेश्वाई का अभिप्राय इनकी
शाही सवारी से है। इसमें हाथी,
घोड़े, ऊंट, बग्घी, बैंड से लेकर सोने-चांदी से सजे
सिंहासनों पर अखाड़ा प्रमुख सजधज कर बैठे होते हैं। इनकी सवारी के लिए अखाड़ों के
शिविर से संगम तट तक एक विशेष राजपथ बनाया जाता है, जिस पर केवल अखाड़े ही चलते हैं।
मार्ग के दोनों तरफ इनके सेवादार और श्रद्धालु आशीर्वाद पाने को खड़े रहते हैं। ये
अखाड़े, साधू-संत और महंत कुंभ का प्रमुख आकर्षण होते हैं, जिन्हें देखने के
लिए पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं। दुनिया भर के फोटोग्राफर इन पलों को अपने
कैमरों में कैद करने के लिए हर वक्त मुस्तैद रहते हैं। दरअसल यही एक मौका होता है, जब सभी अखाड़े एक
साथ जुटते हैं और पूरी भव्यता से अपनी पेश्वाई निकालते हैं।
खूब विवादों के बाद किन्नर आखाडा पहली बार करेगा पेशवाई
प्रयागराज कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा भी शामिल हो रहा है। इस बार कुंभ में जाने वाले लोग किन्नर अखाड़े की पेश्वाई भी देख सकेंगे। कुंभ में किन्नर अखाड़े को शामिल करने को लेकर पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने काफी हंगामा और विरोध भी किया था। बावजूद प्रशासन को उन्हें मंजूरी देनी पड़ी। इसके बाद किन्नर संयासियों के अखाड़े ने दो दिन पहले कुंभ में हाथी, घोड़े और ऊंट पर सवार होकर अपनी शानदार पेश्वाई निकाली थी। इस बार के कुंभ में नागाओं के बाद ये प्रमुख आकर्षण हो सकते हैं।
किन्नरों की दुनिया के नियम, कायदे सब आम लोगों से काफी अलग होते हैं। इसलिए लोगों को उनके जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा बनी रहती है। किन्नरों की इसी हैरतअंगेज दुनिया से रूबरे कराने के लिए कुंभ में किन्नर आर्ट विलेज भी बनाया गया है। यहां चित्र प्रदर्शनी, कविता, कला प्रदर्शनी, दृश्य कला, फिल्में, इतिहास, फोटोग्राफी, साहित्य, स्थापत्य कला, नृत्य एवं संगीत आदि के जरिए लोगों को किन्नरों की दुनिया से रूबरू कराया जाएगा। लोगों को रामायण और महाभारत में किन्नरों के महत्व और भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। यह आर्ट विलेज किन्नरों की रहस्यमयी दुनिया का झरोखा होगा।
इस बार कुंभ में सांस्कृतिक संध्याओं से संगम तट को गुलजार करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पहली बार कुंभ मेले में देशी-विदेशी रामलीला का मंचन भी होगा। इसके अलावा सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा भी मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान यहां देश की सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके लिए कुंभ मेले में पांच विशाल सांस्कृतिक पांडाल बनाए गए हैं। यहां प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
हेलीकॉप्टर और क्रूज की सवारी इस बार कुंभ मेले में आप क्रूज के
अलावा हेलीकॉप्टर की सवारी का भी मजा किफायती कीमत पर ले सकते हैं। हेलीकॉप्टर के
जरिए आप टेंट सिटी का एरियर व्यू देख सकेंगे। साथ ही इस विशाल मेले का हवाई नजारा
ले सकेंगे। पर्यटकों को ये सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वह कई
किलोमीटर में फैले कुंभ के अद्भुत नजारों को अपनी आंखों से देख सकें।
टूरिस्ट वॉक का भी अवसर कुंभ मेले में इस बार आपको आसपास के
दर्शनीय स्थलों पर जाने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए मेले में कुछ टूरिस्ट वॉक
भी बनाए गए हैं। यहां आप टूर ऑपरेटरों से संपर्क कर पैकेज ले सकते हैं। मेले में
शंकर विमान मंडपम से टूरिस्ट वॉक शुरू होगा जो रामघाट पर आकर खत्म होगा। इस बीच
बड़े हनुमान जी का मंदिर, पातालपुरी मंदिर,
अक्षय वट और इलाहाबाद का किला देख
सकेंगे।
फेरी का मजा ले सकेंगे कुंभ में आप यमुना नदी पर जलमार्ग से फेरी का मजा भी ले सकेंगे। फेरी सेवा सुजावन घाट से शुरू होकर रेल सेतु (नैनी की ओर) के नीचे से वोट क्लब घाट और सरस्वती घाट होता हुआ किला घाट पर जाकर खत्म होगा। ये फेरी करीब 20 किलोमीटर लंबी है। इस दौरान आपको की टर्मिनल मिलेंगे।
35000 का है सबसे आलीशान टेंट कुंभ मेले का सबसे आलीशान टेंट 35000 रुपये प्रति रात का पांच सितारा सूईट जैसा है। ये टेंट 900 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बना है। इसमें दो बेडरूम, एक लिविंग रूम, फर्निचर, बेड, प्राइवेट वाशरूम और एलईडी टीवी के साथ गृहस्थी का सारा सामना भी है। इसके अलावा यहां वैदिक टेंट सिटी में 24000 रुपये प्रति रात की दर पर टेंट में बना प्रीमियम विला भी है। यहां लग्जरी टेंट की कीमत 19,000 रुपये और 15,000 रुपये प्रति रात है। कल्प वृक्ष टेंट सिटी में 8500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक की कीमत के टेंट एक रात के लिए बुक कर सकते हैं। सबसे सस्ता टेंट 650 रुपये प्रति रात की दर से है। यहां 24 घंटे चलने वाले कई रेस्टोरेंट भी हैं, जहां आपको देशी-विदेशी हर तरह का शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा। इन रेस्टोरेंट में बिना लहसुन प्याज का भोजन भी विशेष तौर पर तैयार किया जाएगा।
कुंभ के रंग में रंगा प्रयागराज, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
कुंभ मेले को यादगार बनाने के लिए
यहां पहली बार पेंटिगं भी देखने लायक होगी। सरकार ने पूरे प्रयाग को कुंभ के रंग
में रंगने के लिए कई महीने पहले ही पेंट साई सिटी योजना शुरू कर दी थी। इसके तहत 600 से ज्यादा पेंटरों
ने यहां के जर्रे-जर्रे को अपनी कूची और पेंट के जरिए कुंभ के रंग में रंग दिया
है। पेंट माई सिटी योजना पर सरकार ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट खर्च
किया है। पेंट माई सिटी योजना के तहत इलाहाबाद की नैनी जेल की दीवार पर समुद्र
मंथन की सबसे बड़ी चित्रकारी बनाने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। इसे
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया जा चुका है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Kumbh_Tent_Booking_2019.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 04:21:032019-01-12 05:04:11सर्वासिद्धिप्रद: कुम्भ:, स्वागत है
प्रयागराज : कुछ लोगों ने इंडिया टीवी के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। एक ऐसे गिरोह का पता चला है जो इंडिया टीवी के नाम पर प्रयागराज में आने वाले साधु-संतों, दूसरे विदेश भक्तों को झांसा दे रहा था और उनसे पैसे ऐंठ रहा था। इंडिया टीवी को पता चला है कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग कुंभ मेले में आने वाले साधु संत विदेशी लोगों से उनके इंटरव्यू के नाम पर उन्हें टीवी न्यूज चैनल पर दिखाने के नाम पर इंडिया टीवी का फर्जी माइक बनाकर इंडिया टीवी का फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर लोगों को एप्रोच कर रहे थे और उनसे मोटी वसूल ऐंठकर फरार होने के चक्कर में थे। लेकिन कुछ लोगों को इनपर शक हुआ तो पुलिस में शिकायत हुई और पुलिस ने जब छानबीन की तो पूरा रैकेट सामने आ गया।
गिरफ्तार हुए आरोपी सभी सोनीपत हरियाणा के हैं इनका नाम हिमांशु कौशिक, विकास कौशिक, सचिन कौशिक और सुमित हैं। फरार आरोपियों के नाम आशीष पांचाल विवेक कुमार और नवीन बंसल हैं। यह सब भी सोनीपत के हैं। पुलिस इस मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रयागराज के एसएसपी का कहना है कि फर्जीवाज़े के इस रैकेट से जितने भी लोग जुड़े है उन्हें जल्द से जल्द कानून की गिरफ्त में लिया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/2018_12image_23_06_482477460xdfh-ll.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 02:19:012019-01-12 02:19:03कुंभ में सोनीपत के चार नकली पत्रकार गिरफ़्तार
नरवाना,11दिसंबर 2019 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जींद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि उपचुनाव के परिणाम के तीस दिन बाद भाजपा की सरकार गिर जाएगी। चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होगा जिससे भाजपा के विधायकों में भगदड़ मच जाएगी। शुक्रवार सायं सुरजेवाला एसडी महाविद्यालय में नरवाना हलके के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि एक बार उन्हें जींद की जनता का क र्ज उतारने का अवसर मिला है जहां से तरक्की और विकास की इबारत लिखेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस चुनाव के बाद इनेलो और उसके भतीजों का कोई नामलेवा नहीं बचेगा। सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने कभी बदले की राजनीति नहीं की। विकास के मामले को लेकर जींद में जो बुरा हाल है उसकी उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी। पूरे शहर में लोग भूमिगत पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कांग्रेस को कामयाब बनाने के लिए जींद पहुंचकर अपने अपने रिश्तेदारों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने की अपील की। जींद के लोग बनाते हैं इतिहास सुरजेवाला ने जींद के लोगों को कांग्रेस में रंग जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जींद जिले के लोग इतिहास रचते है। नरवाना की जनता ने वर्ष 2005 में तत्कालीन ओमप्रकाश चौटाला को हराकर इतिहास रचा था। जींद उपचुनाव में कांग्रेस को भारी मतों जिताकर एक बाद इतिहास रचने का काम करें
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/ff370df6-a598-4d65-b8da-122a483f08de.jpg360720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 01:56:302019-01-12 01:56:34उपचुनाव के बाद गिर जाएगी भाजपा सरकार: सुरजेवाला
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.