Police File

DATED 18.01.2019:

One arrested for consuming liquor at public place

          One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 17.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Theft

          Naveen Kumar R/o # 1150/A and Tarsem Pal R/o # 1151/A, Sector-19, Chandigarh reported that unknown person who stolenaway 01 nokia mobile and cash Rs. 1,000/- from Naveen Kumar residence and 01 gold necklace from Tarsem Pal residence on the night intervening 16/17-01-2019.  A case FIR No. 09, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of # 3196, Sector-27/D, Chandigarh reported that unknown person who stolen away complainant’s gold Radha Krishan locket, diamond earrings, ear chain, 10-12 silver coins, gold gini, cash Rs. 22,000/- and some documents after breaking locks on 17-01-2019.  A case FIR No. 16, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Inderpal Singh R/o # 3571, Sector-35/D, Chandigarh reported that unknown person who stolen away complainant’s cash Rs. 5,000/- and some documents after breaking locks from complainant’s residence on 17-01-2019.  A case FIR No. 23, U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          A girl resident of Sector-19/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-01AN-8102 from parking of Nehru Park, Sector-22, Chandigarh on 16.01.2019. A case FIR No. 17, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajan R/o # 1451, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Auto No. PB-65AH-8136 while parked in front of # 1454, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh. A case FIR No. 19, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dharminder R/o # 769, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s scooter No. CH-01AR-3143 while parked near mandi ground, Sector-34, Chandigarh on 23.12.2018. A case FIR No. 24, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parmod Kumar Garg R/o # 1023, Sector-40/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City Car No. CH-04-1023 while parked in front of his residence on night intervening 12/13.01.2019. A case FIR No. 14, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          Hanis Ahmad R/o # 1552/2, Sector-30/B, Chandigarh alleged that Jarnail Singh R/o # 2008, Victoria Society, Sector-50/C, Chandigarh cheated complainant’s Rs. 16,50,000/- regarding selling out house No # 1552/2, Sector-30/B, Chandigarh.  A case FIR No. 164, U/S 420, 506 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हरदीप सिंह और कंवरजीत ने मारी बाजी

हरदीप सिंह होंगे चंडीगढ़ के नए सीनियर डिप्टी मेयर

चंडीगढ़।

नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को हुए चुनाव में राजेश कालिया 27 में से 16 वोट जीतकर बाजी मार ली है। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद पर शिअद के हरदीप सिंह ने 27 में से 20 वोट पाकर बाजी मारी जबकि उनके विपक्ष में खड़ी हुई कांग्रेस प्रत्याशी गुरबख्श रावत को 7 वोटों से ही संतोष करना पड़ा

बीजेपी के कंवरजीत राणा बने चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर

नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को हुए चुनाव में मेयर पद पर राजेश कालिया ने बाजी मारी| इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद पर शिअद के हरदीप सिंह और डिप्टी मेयर पद पर भाजपा के कंवरजीत राणा को चुना गया।जहां कंवरजीत राणा ने 27 में से 21 वोटों के साथ जीत हासिल की|जबकि कांग्रेस की तरफ से डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में उतरे रविंदर कौर को 6 वोटों से ही संतोष करना पड़ा|

‘राजेश कालिया’ – चंडीगढ़ के नए मेयर

बागी प्रत्याशी सतीश कैंथ को हराकर राजेश कालिया ने मारी बाजी

  • कालिया को नगर निगम की कमान
  • कुल 27 में से राजेश कालिया को 16, कैंथ को मिले 11 वोट
  • कांग्रेस प्रत्याशी शीला फूल सिंह ने मतदान से पहले लिया नाम वापस

चंडीगढ़।

नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राजेश कालिया ने बाजी मार ली है। उन्हें कुल 27 में से 16 वोट मिले जबकि बागी प्रत्याशी सतीश कैंथ को 11 वोट हासिल हुए। मतदान से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी शीला फूल सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था।

बता दें कि बीजेपी की ओर से राजेश कालिया को प्रत्याशी घोषित किए जाने और बीजेपी के बागी हुए पार्षद सतीश कैंथ के चुनाव लडऩे पर अड़ जाने से मेयर चुनाव को लेकर शहर में पिछले कई दिनों से सियासी पारा चढ़ा हुआ था। कैंथ को मनाने की बीजेपी के तमाम दिग्गजों की कोशिशें नाकाम साबित हुई थीं। आखिरकार शुक्रवार को हुए मतदान के बाद राजेश कालिया को मेयर चुन लिया गया। बीजेपी की ओर से मेयर के लिए राजेश कालिया, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए शिअद के हरदीप सिंह और डिप्टी मेयर के लिए कंवरजीत राणा को उम्मीदवार बनाया गया था जबकि कांग्रेस ने मेयर पद के लिए शीला फूल सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरबख्श रावत और डिप्टी मेयर के लिए रविंदर कौर को मैदान में उतारा था। कांग्रेस के नगर निगम में मात्र चार पार्षद होने के कारण बीजेपी उम्मीदवारों का चुना जाना तय था, लेकिन बीजेपी पार्षद सतीश कैंथ के बतौर बागी प्रत्याशी मेयर पद के लिए मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया था।

इस बीच कालिया के प्रत्याशी तय होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले ने भी शहर के सियासी माहौल को गरमाए रखा। राजेश कालिया पर पुलिस फाइल में नोन बैड करेक्टर होने का ठप्पा होने और उनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस चल रहे होने के कारण विपक्ष के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी उनको मेयर पद का उम्मीदवार बनाए जाने का जमकर विरोध किया, लेकिन बीजेपी हाई कमान द्वारा उनके नाम पर मुहर लगने के बाद पार्टी ने प्रत्याशी बदलने से साफ इनकार कर दिया था।

परो रैसलिंग: ऐमपी योद्धा ने मुम्बई मराठी को 4-3 से हराया

पिरो रैसलिंग गीलापन -4- चौथे दिन मुम्बयी माहारथी और एमपी योद्धा बीच हुए मुकाबले

पंचकूला, 17 जनवरी:

पंचकुला के सैक्टर 3स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पिरो रैसलिंग लीग गीलापन -4 के चौथे दिन मुम्बयी मराठी और एमपी योद्धा की तरफ से 7 राउंड में रैसलिंग, की गई। आज के मुकाबलों में एमपी योद्धा ने मुम्बयी मराठी को 4-3से हराया। इस दौरान पहले राउंड का 65 किलो पुरुष मुकाबला मुम्बयी मराठी के हरफूल और एमपी योद्धा के हाजी अली और हरियाणा हैमर्स के बीच हुआ, जिस दौरान हाजी आलीएव ने हरफूल को हरा कर पहला मुकबला एमपी योद्धा की झोली डाल दिया।

महिलाएं दा किलो कैटागरी का दूसरा मुकबला मुम्बयी मराठी की विनेश फोगाट और एमपी योद्धा की ऋतु फोगाट बीच हुआ, जिस में विनेश फोगाट ने ऋतु फोगाट को हरा कर मुकाबला बराबरी पर ले आया।

तीसरा पुरुषों की 125 किलो की कैटागरी में हुहैं। यह मुकाबला मुम्बयी मराठी के बैटसीव वलदिसलाव और एमपी योद्धा के आकाश अंतिल बीच वाले हुआ, जिस में बैटसीव वलदिसलाव ने आकाश अंतिल को हरा कर मुकाबला 2-1पर ले आया।

चौथा मुकबला महिला वर्ग में हुहैं। 57 किलो कैटागरी का यह मुकाबला मुम्बयी मराठी की बेतजाबेथ ऐनजिलिका और एमपी योद्धा की पूजा ढांडा बीच हुआ, जिस में पूजा ने बेतजाबेथ ऐनजिलिका को हरा कर मुकबला फिर 2-2की बराबरी पर ले आया।

पुरुषों की 86 किलो कैटागरी में पाँचवाँ मुकाबला मुम्बयी मराठी के दीपक पूनम की रात और एमपी योद्धा के दीपक के बीच हुहैं। इस मुकाबलो में दीपक पूनम की रात ने दीपक को हरा दिया।

छटा 62 किलो कैटागरी का महिलाएं का मुकबला मुम्बयी मराठी की शिल्पी यादव और एमपी योद्धा की ऐलीसा मोनोलोवा के बीच हुआ, जिस में ऐलीसा मोनोलोवा ने शिल्पी यादव को हरा कर मुकाबला 3-3की बराबरी पर ले आया।

57 किलो वज़न के पुरुषों के सातवें और आखिरी मुकाबले एमपी योद्धा के सन्दीप तोमर ने मुम्बयी मराठी के इबरागीम इल्यास को हरा कर आज की जीत एमपी योद्धा के नाम कर दी। आज का मुकाबला 4-3पर ख़त्म हुहैं।

कांग्रेस के लिए लोक सभा की वैतरणी गुटबाजी डुबाएगी

जिन चेहरों के ईर्दगिर्द राजस्थान की राजनीति घूमती है वो चेहरे अपनी पदस्थापना से संतुष्ट हैं?
विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले सीपी जोशी के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ना कठिन फैसला हो सकता है.

राजस्थान की राजनीति में गुटबाजी और अंदरूनी कलह के बाद चुनावी मौसम में उम्मीदवारों का टिकट मामला, सीएम पद की रेस और फिर सरकार के लिए मंत्रीपद का बंटवारा शांति से निपट गया. राज्य के सभी अनुभवी और जोश से लबरेज नेताओं के सम्मान का ध्यान रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने ताजपोशी भी कर दी. ये सब देखते हुए सियासत की सीधी तस्वीर कहती है कि राजस्थान कांग्रेस में अब शांति है और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई राजस्थान में गुटबाजी थम गई?

अशोक गहलोत को गुजरात और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में अपनी जादुगरी दिखाने का ईनाम मिला तो सचिन पायलट को 21 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के एवज में डिप्टी सीएम का पद मिला. वहीं शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में नाम न होने के बाद अब सीपी जोशी को भी विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया गया है.

क्या वाकई जिन चेहरों के ईर्दगिर्द राजस्थान की राजनीति घूमती है वो चेहरे अपनी पदस्थापना से संतुष्ट हैं? क्या ये सब मिलकर कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की ही तरह दमदार प्रदर्शन के लिए सामूहिक प्रण और रण करेंगे?

साल 2013 के विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ से राजस्थान का किला जिस तरह फिसला उससे दोबारा जीत दूर दूर तक मुमकिन नहीं थी. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में गुटबाजी हावी न हो उसके लिए कांग्रेस ने सबसे पहले गुटबाजी पर विराम लगाने की रणनीति पर काम किया. कांग्रेस ने सीएम की रेस में सभी चेहरों को चुनाव के आखिर तक बने रहने दिया. किसी भी एक नाम को न तो खारिज किया और न ही आगे बढ़ाया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब राजस्थान विधानसभा चुनाव से तकरीबन 4 महीने पहले जयपुर में रोड शो किया तो उन्होंने मंच पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट को गले मिलवाकर समर्थकों में संदेश भिजवाया. संदेश साफ था कि पहले सब मिलकर लड़ें और बाद में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

लेकिन संकेतात्मक प्रयासों के बावजूद राजस्थान में पार्टी अंदरूनी कलह और गुटबाजी को झेल रही थी. पहली गुटबाजी टिकटों के बंटवारे को लेकर अपनी पसंद के उम्मीदवारों को मौका दिए जाने पर शुरू हुई. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का पहला दिन आ चुका था. लेकिन कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर सकी थीं.

नामों पर मंथन के साथ-साथ खींचतान चलती रही. यहां तक कि अशोक गहलोत- सचिन पायलट के बीच टिकटों के बंटवारे के वक्त खींचतान के आरोप लग रहे थे. राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बीच तो तीखी बहस तक हो गई थी. वहीं ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान नाम के कार्यक्रमों में नेताओं के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने की घटना भी सामने आई थी.

दरअसल, राजनीति के तराजू में महत्वाकांक्षा और असुरक्षा के पलड़ों के बीच नेता हाथ आए मौके को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते हैं और यही वजह है कि जब चुनाव आते हैं तो उनका सब्र एक तरफ और आक्रमण हावी हो जाता है. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समय समय पर इसी सब्र के बांध को मजबूती से बांधने का काम किया ताकि चुनाव तक एकजुटता बनी रहे. सार्वजनिक मंच पर गहलोत और पायलट को साथ खड़े कर दोनों के ही समर्थकों में सीएम पद को लेकर सस्पेंस भरने का काम किया ताकि चुनावी संगठन और प्रबंधन कमजोर न हो सके. एक तस्वीर राजस्थान की सियासत में वाइरल हुई थी. एक रैली के दौरान एक ही मोटर साइकिल पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ जा रहे थे.

किसी तरह गुटबाजी पर अंकुश लगा. लेकिन चुनावी नतीजों ने कांग्रेस को सीटों की सेंचुरी बनाने से रोक दिया. बावजूद इसके कांग्रेस ने राजस्थान में अपने तीन बड़े खिलाड़ियों के जरिए सभी जातियों को साधने का काम जरूर बखूबी से पूरा किया. अब जबकि गहलोत सरकार ने पूरी तरह से कामकाज शुरू नहीं किया है तो ऐसे में पार्टी की गुटबाजी का कोई ताजा मामला सामने नहीं है जो कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बने.

गहलोत और पायलट के बीच सत्ता के समझौते के तहत 15–15 मंत्रीपदों के बंटवारे पर सहमति बनी थी. अभी तक कुल 23 मंत्री शपथ ले चुके हैं जिसमें गहलोत समर्थित मंत्रियों की तादाद ज्यादा है. कुल 30 मंत्रियों को शपथ लेना है. ऐसे में 7 मंत्रियों के नाम पर खींचतान हो सकती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पास वित्त मंत्रालय रखा तो पीडब्लूडी विभाग सचिन पायलट को दिया गया. ताकि भारी मंत्रालयों को लेकर छोटी सी नाराजगी बड़ा रूप न ले सके. बाकी बचे मंत्रालयों के बंटवारे के दौरान गुटबाजी असर दिखा सकती है. इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए बनने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में ही ये तस्वीर साफ हो सकेगी कि राजस्थान में किस गुट का जोर चला और गुटबाजी की नई शक्ल क्या होगी?

विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले सीपी जोशी के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ना कठिन फैसला हो सकता है. वो आरसीए अध्यक्ष पद छोड़ना नहीं चाहते हैं और शायद इस वजह से पार्टी में नया तनाव उभर सकता है.

बहरहाल, किसानों की कर्जमाफी का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार ने भले ही दो दिन में कर्जमाफी का ऐलान कर दिया लेकिन ये ऐलान अभी फाइलों से बाहर निकल नहीं सका है.  कर्जमाफी को लेकर कुछ शर्तें तय की जा रही हैं जिनको लेकर विरोध के सुर उठ रहे हैं. अगर शर्ते किसानों की उम्मीदों के खिलाफ गईं तो इसका खामियाज़ा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है. फिलहाल, राजस्थान कांग्रेस और राजस्थान सरकार में सब शांत है.

Dingko Singh ‘the fighter’ is back

Dingko Singh won a gold medal at the 1998 Asian Games
Dingko is also recipient of Arjuna award and Padma Shri
Dingko Singh is inspiration to many including Six-time world champion Mary Kom

A year ago, Dingko’s life was stalked by uncertainty as he battled cholangiocarcinoma, a form of liver cancer that originates in the bile ducts.
The fight, which cost him his house in Imphal, left him without a significant portion of his liver.

Dingko Singh calls it his rebirth. As he breaks into a smile that is brighter than a thousand spotlights, it’s hard to disagree.

But the man whose gold medal at the Bangkok Asian Games as a 19-year-old sparked a boxing revolution in Manipur is back on his feet. The 40-year-old looks perhaps as fit as he did during his playing days, and a far cry away from a year ago, when despondent pictures of him huddled under a duvet appeared in newspapers and on news channels.

“I have had two births,” says Dingko on the sidelines of a Mumbai Marathon press conference. “I won’t talk about the earlier Dingko Singh, but I want to talk about this Dingko Singh. A lot has changed in life. A lot of people were thinking what will happen to me. I was in a dire situation, but I fought that and am back on my feet. I am completely cured now and have stopped my medication also. I just have to go for half-yearly check-ups.”

Having gotten treated at New Delhi’s Institute of Liver and Biliary Sciences, Dingko is back to coaching youngsters back in Imphal.

“I train around a 100 kids back at the Khuman Lampak SAG centre in Manipur. Around 25 of those are girls. We teach them only the basics, then they’re transferred elsewhere for further coaching,” he says.

He’s in the process of building a new house having sold the previous one to generate funds required to carry out his treatment. He points out that the Central Government helped him with some funds to cover his treatment costs, while other benefactors like former India cricketer Gautam Gambhir also chipped in with generous donations.

“I really wanted to meet and personally thank Gautam Gambhir for all the help he gave me at the time. Unfortunately, I haven’t been able to do that. But we spoke over the phone,” he says.

Dingko was a special guest at a press conference held by the organisers of the Mumbai Marathon on Thursday to honour Mary Kom, the event ambassador for the race’s 16th edition. Six-time world champion Mary has often spoken about how Dingko was the inspiration behind her taking up the sport of boxing, as is the case for many Manipuri boxers of her time.

Incidentally, while a biopic on Mary’s life released five years ago, a Bollywood flick on Dingko’s life is in the works, with Shahid Kapoor already being roped in to play the boxer.

“I will be meeting with the filmmakers during this trip to Mumbai. Hopefully, it will be a good one,” says Dingko.
It remains to be seen whether it can match the drama of Dinkgo’s real life

बागी घर लौटे,कर्नाटक संकट टला

तथाकथित बागी विधायक अपने खेमे में पहुंचे और पार्टी में अपना विश्वास जताया, कर्नाटक संकट टला और एक पार्टी वैश्विक अपमान से बची

बेंगलुरु: कांग्रेस विधायक दल की शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की अहम बैठक से पहले कई कांग्रेस विधायक पार्टी में लौट आए जिससे एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार के लिए संकट के टलने की उम्मीद जगी है. इन विधायकों पर कथित तौर पर भाजपा की नजर थी. कांग्रेस ने पार्टी के अंदर असंतोष थामने की कोशिश तेज कर दी हैं. उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार को गिराने के किसी भी अभियान में शामिल नहीं है.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक भी गुरुग्राम से लौट रहे हैं जहां वे कुछ दिनों से ठहरे हुए थे. सरकार को अस्थिर करने की ‘व्यर्थ कोशिश’ करने को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कुमारस्वामी ने उस पर अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक होटल में ‘बंधक बना कर’ रखने का आरोप लगाया. सरकार गठन के अपने प्रयास के तहत कांग्रेस विधायकों को फुसलाने की भाजपा की कथित कोशिशों की खबरों से पैदा राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे कुमारस्वामी ने भगवा पार्टी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह भाजपा विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार की कांग्रेस विधायक दल की बैठक को सरकार गिराने की भाजपा की कथित कोशिश के जवाब में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. सत्तारूढ़ गठबंधन ने कहा है कि भाजपा की कोशिश विफल रही है.

कांग्रेस विधायकों को जारी नोटिस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चेतावनी दी कि शुक्रवार की बैठक में विधायकों की गैर-मौजूदगी को गंभीरता से लिया जाएगा. सिद्धरमैया ने कहा, “मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आपकी गैर हाजिरी को गंभरता से लिया जाएगा और यह माना जाएगा कि आपने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता स्वेच्छा से छोड़ने का फैसला कर लिया है.” 
 
उन्होंने कहा कि ऐसे में दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. हुबली में सिद्धरमैया ने दावा किया कि पार्टी के सभी विधायक सीएलपी की बैठक में आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी में लौटने वाले असंतुष्ट विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा, “हमने किसी से नहीं कहा है कि हम उन्हें मंत्री या कुछ और बनायेंगे. कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं है.” 

कांग्रेस के लिए राहत की बात है कि कुछ और विधायक, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क से कट गए गए थे तथा जिन्हें कथित रूप से भाजपा अपने पाले में करने के लिए बहला फुसला रही थी, सामने आए और उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा जताई. येल्लापुर के विधायक शिवराम हेब्बार ने बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुंडू राव से भेंट की और कहा कि वह परिवार के साथ अंडमान निकोबार गये थे जिसकी योजना एक महीने पहले बनी थी.

उन्होंने अपनी इस यात्रा को वर्तमान घटनाक्रम के साथ महज संयोग बताया और कहा, “मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं… किसी भी कारणसे बिक जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता.’’ उनकी तरह कई और विधायकों ने करीब करीब ऐसी ही बात कही. वैसे असंतोष से इनकार करने वाले बल्लारी के विधायक बी नागेंद्र ने अदालती सुनवाई के चलते विधायक दल की बैठक में पहुंच पाने पर संदेह प्रकट किया.

कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येद्दियुरप्पा का बार बार यह दावा करना कि मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस जदएस के नेता उनकी पार्टी के विधायकों को लालच दे रहे हैं, उनके लिए हैरत की बात है. उन्होंने कहा, ‘‘वे (सरकार को अस्थिर करने के लिए) सभी प्रकार की व्यर्थ कोशिशें कर रहे हैं. कौन आगे आगे चल रहा है और (विधायकों को) फुसलाने में जुटा है?’’ 

उन्होंने सवाल दागा, “आज मैं येदियुरप्पा और उनके मित्रों से से पूछना चाहता हूं कि कब तक आप गुरुग्राम के एक होटल में ठहरे रहेंगे, आपने किस वजह से विधायकों को बंधक बना रखा है.” बीजेपी पर विधायकों को फुसलाने के लिए ‘हर चीज’ करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “लेकिन अब आप हमपर आरोप मढ़ रहे हैं, यदि आप महसूस करते हैं कि आप जो कुछ कह रहे हैं लोग मान लेंगे, तो आप गलत हैं. लोग सही समय पर भाजपा नेताओं को जवाब देंगे.”  

उधर, येदियुरप्पा ने कहा, “बीजेपी से कोई भी किसी भी प्रकार के अभियान या कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के विधायकों को फुसलाने में नहीं लगा है.’’ उन्होंने कहा, “हमने एक स्थान पर अपने सभी विधायकों को एकत्रित किया था और पिछले दो तीन दिन से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा कर रहे थे. आज सभी लौट रहे हैं.” उन्होंने कहा, “हम अपने विधायकों को एकत्रित करते हैं तो उन्हें डर किस बात का है, मुझे समझ में नहीं आता. कांग्रेस और जेडीएस के बीच की अंदरूनी लड़ाई नियंत्रण के बाहर जा रही है, अपनी अंदरूनी लड़ाई पर पर्दा डालने के लिए वे भाजपा पर दोष मढ़ रहे हैं.”

रघुवंश को आरजेडी छोड़कर एनडीए के साथ आना चाहिए,आएं, हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे:सुशील मोदी

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने रघुवंश प्रसाद सिंह को एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया है.

पटनाः आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने सवर्ण आरक्षण को लेकर कहा था कि पार्टी से संसद में बड़ी भूल हुई है. उन्होंने कहा था कि आरजेडी ने सवर्ण आरक्षण को लेकर कभी विरोध नहीं किया है. जिसके बाद सियासत तेज हो गई. वहीं, आरजेडी में ही सवर्ण आरक्षण पर दो अलग-अलग बयान दी जा रही है. इससे पहले भी रघुवंश के बयानों को लेकर कहा गया था कि उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. जिसपर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए उन्हें एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए उन्हें एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया है. सुशील ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि रघुवंश जैसे नेता को आरजेडी में उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है और न ही उनकी बातें सुनी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि रघुवंश को आरजेडी छोड़कर एनडीए के साथ आना चाहिए. आएं, हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे. उल्लेखनीय है कि रघुवंश ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी द्वारा सवर्ण आरक्षण को लेकर संसद में जो रुख अपनाया गया था, उस पर पार्टी के भीतर विचार हो रहा है. उन्होंने कहा था कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी सवर्णों के समर्थन में बोलते रहे हैं. पूर्व में पार्टी के घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया गया था. लोगों (पार्टी के नेताओं) ने जाना नहीं और देखा नहीं। सभी पार्टियों ने इस आरक्षण का समर्थन कर दिया और इन लोगों को ठग लिया. रसातल पर नहीं जाना चाहिए.

आज का राशिफल

Aries

18 जनवरी 2019: आज आप अपने रोजगार के तलाश में इधर-उधर के लोगों से कुछ चर्चांए करते हुए होगे। जिससे अधिक मुनाफा कमाने में सफलता होगी। धन निवेश में आज अच्छी सफलता होगी। प्रेम संबंधों आज कुछ तनाव जैसी स्थिति होगी। आप साथी को समझाने व मनाने का प्रयास करते होगे। किन्तु उन्हें जल्द समझ नहीं होगी।

Taurus

18 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में अधिक बढ़त चाहेंगे। जिसमें कुछ सफलताएं भी होगी। किन्तु कुछ नए कामों को जोड़ने में आप अधिक सक्रिय रूप से लगे होगे। जिसके लिए आपको और मेहनत करनी होगी। आप अपने अधीन कर्मी को कुछ दिशा निर्देश देंगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। पिता से किसी बात में मतभेद होगे।

Gemini

18 जनवरी 2019: आज आप अपने धन निवेश के मामलों में कुछ अच्छा करने के लिए सोचेंगे। किन्तु संस्था के कुछ छुपे हुए तथ्यों का स्पष्टीकरण चाहेंगे जिसमें समय और देना होगा। आप किसी प्रोफेशलन कोर्स को करने के लिए तैयार होगे। स्वास्थ्य में आज गुप्तांगों व पेट की पीड़ाएं होगी। जिसके लिए आपको दवा खानी पड़ सकती है।

Cancer

18 जनवरी 2019: आज आप अपने बेटे/बेटी की शादी के लिए अधिक सक्रिय होगे। जिसकी चर्चाएं आप लोगों के साथ करते हुए दिखेंगे। आज आपकी आय और अधिक अच्छी होगी। जिससे आप कुछ कपड़ों व गहनों की खरीद के लिए तैयार होगे। आपके ज्ञान-विज्ञान का स्तर पहले से अधिक अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Leo

18 जनवरी 2019: आप आज अपने काम करने की शैली को और अच्छा करने में लगे होगे। जिससे आप अपने ग्रुप में सबसे आगे होगे। इसके लिए आपको जी तोड़ मेहनत करना होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति की स्थिति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज आज का दिन अच्छा हेागा। किन्तु धन को जुटाने मे कशमकश होगी।

Virgo

18 जनवरी 2019: आज के दिन को आप अधिक उपयोगी बनाने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि आज आपके बल व पराक्रम में बढ़त होती जा रही है। जिससे आप अपने कामों को तय समय के अनुसार कर रहे है। वैसे आज किसी धर्म स्थान की यात्रा में जाने के लिए तैयार होगे। सर्विस को बचाएं रखने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।

18 जनवरी 2019: आज के दिन को आप अधिक कारगर बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय होगे। किन्तु सफलता के लिए आपको धन और समय दोनों को लगाना होगा। आज धन की आय कम किन्तु व्यय अधिक होगा। जिससे आप परेशान होगे। धन निवेश मे लाभ तभी होगा। जब आप सभी पहलुओं का विचार कर लेंगे।

Scorpio

18 जनवरी 2019: आज का दिन आपके काम-काजी जीवन में पहले से अधिक बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। स्वास्थ्य पहले की तुलना में अधिक अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को पहले की ही तरह करते होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज दिलचस्पी होगी। ऋणों के भुगतान की चिंता होगी।

Sagittarius

18 जनवरी 2019: आज आप अर्थ लाभ के अवसरों की खोज मे होगे। जिसमें कुछ हद तक कामयाबी होगी। किन्तु आज खर्च की स्थिति अधिक होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको खुजली व दर्द से परेशानी होगी। प्रेम संबंधों में पहले की तुलना अधिक मधुरता होगी। जिससे मन प्रसन्न होगा।

Capricorn

18 जनवरी 2019: आज आप अपने धन लाभ की स्थिति को मज़बूत बनाने में लगे होगे। आपके यह प्रयास आज सफलता में बदलते होगे। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज भौतिक उपकरणों को आप अपने प्रयोग में लाने के लिए जुटाते होगे। जिसमें कुछ सफलता होगी। प्रेमी रिश्ते मधुर होगे। आज किसी रिश्तेदार को लेकर आपको चिंता होगी।

Aquarius

18 जनवरी 2019: आज आप भौतिक सुख के साधनों को और बढ़ाने के लिए तैयार होगे। सेहत पहले की अपेक्षा आज अधिक अच्छी होगी। आपकी सांस व रक्त पीड़ाएं समाप्त होगी। इसके लिए आपको कुछ जरूरी परहेज करना होगा। वैसे आज आप अपने कामों को पहले की ही तरह करते होगे। किन्तु संतान को लेकर चिंता होगी।

Pisces

18 जनवरी 2019: आज अपने बुद्धि के बल पर और आगे निकलने के लिए तैयार होगे। जिसमें आपको कुछ मात्रा में सफलता होगी। पूरी सफलता के लिए आपको और कड़ी मेहनत करनी होगी। आज आप किसी लंबी यात्रा में जाने का रूख कर सकते हैं। भाई के साथ समांजस्य होगा। किन्तु घर की देख-रेख में चिंताएं होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 18 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 10.23 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः रोहिणी दोपहर 12.25 तक, 

योगः ब्रह्म रात्रिः 10.09 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.44 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।