सीएम खिड़की पर आई शिकायतों की की समीक्षा

पंचकूला 22 जनवरी:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने सी एम विण्डों पर आई शिकायतों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे 31 जनवरी तक अपने अपने विभागों की लम्बित शिकायतों का समाधान करें। कोई भी अधिकारी इन शिकायतों की दिशा में लापरवाही न बरते और निष्ठा, लग्न के साथ इनका समाधान करें।

उपायुक्त  जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी एम विण्डों पर आई शिकायतों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इसके साथ साथ उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जिला में की गई विभिन्न घोषणाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने संबधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कि कौन सी मुख्यंमंत्री घोषणाओं पर कार्य आरम्भ नहीं हुआ और किस कारण से आरम्भ नहीं किया गया, इस दिशा में भी जानकारी प्राप्त की।

  उपायुक्त ने बिजली निगम की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल निपटान योजना के तहत जिला पंचकूला के उपभोक्ता बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है और अब तक 23202 उपभोक्ताओं में से 22218 उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके है। कटे हुए उपभोक्ता जो 2400 थे उनमें से भी 1500 उपभोक्ता इस योजना का फायदा उठा चुके है और आशा है कि अगले 5 -7 दिनों में लगभग बचे हुए सभी उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ ले लेंगें। इसके लिए निगम के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इससे पहले प्रदेश में इतनी अच्छी बिजली बिल निपटान योजना डिफाल्टरों के लिए कभी नहीं आई है और अब तक के आंकडों के हिसाब से पंचकूला जिला उतर हरियाणा में सबसे आगे है। उन्होंने शेष डिफाल्टरों से आग्रह करते हुए कहा  िकवे भी सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बिजली निगम के केन्द्र से सम्पर्क करके लाभ उठाए। क्योंकि यह योजना 31 जनवरी को बंद हो जाएगी। उन्होंने इस योजना के तहत बेहतर काम करने की दिशा में ओर अग्रणीय जिला बनने के लिए संबधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली सराहना की और उन्हें बधाई दी।

  उन्होंने 26 जनवरी को जिले में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस को बडी धूमधाम के साथ मनाने की दिशा में भी किए गए प्रंबधों के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मेें कहा कि 26 जनवरी को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमिट्रिक द्वारा उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में सभी अवश्य पहंुचना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की भी की गई प्रगति की समीक्षा की।

  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत बनाए जाने वाले विभिन्न गांवों में शैड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ साथ बेरोजगारों को अपना व्यवसाय स्थापित करने की दिशा में विभिन्न बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण स्वीकृत करने के संबध में भी संबधित अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर ऋण देना सुनिश्चित करे ताकि युवा समय रहते अपनी ईकाईया स्थापित कर सके।

 इससे पूर्व उपायुक्त ने शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभाग, रैडक्रास, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, जिला बंधुवा मजदूरी एवं बाल श्रम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की गतिविधियां, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही जनकल्याण स्कीमों की भी समीक्षा की।

 इस अवसर पर बैठक में एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला परिषद की सीईओ ईशु सिंगल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन कोे पछाडते हुए नम्बर वन का खिताब हासिल किया: रतन लाल कटारिया

पंचकूला, (कमल कलसी)

अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया व पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन कोे पछाडते हुए नम्बर वन का खिताब हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि 28 साल से लगातार चीन का सकल घरेलू उत्पाद 6.6 से गिरकर नीचे आ गया है और भारत की अर्थव्यवस्था का जीडीपी 7.5 की गति से आगे बढ रहा है।
सांसद कटारिया व विधायक गुप्ता सैक्टर 2 स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भारतीय संविधान में कोई बदलाव नहीं किया गया बल्कि विरोधी व मौका प्ररस्त दल आरक्षण खत्म करने व संविधान बदलने का घिनौना प्रचार कर रहे है। भाजपा के 13 साल के कार्यकाल में संविधान पर कोई आंच नहीं आई न ही बदलाव किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान के अनुसार ही मोदी सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निगम चुनाव जीतने के बाद जींद के उपचुनाव में भी अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में एक लाख 66 हजार करोड रुपए की राशि सड़कों के निर्माण पर व्यय की गई है जबकि युपीए के शासनकाल में 32 हजार 484 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 134 किलोमीटर लम्बाई सड़कों का कार्य प्रतिदिन किया गया जबकि युपीए के शासनकाल में केवल 69 किलोमीटर सड़के बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 तक देश के 55 प्रतिशत गांव ही सड़कों से जुडे थे जबकि भाजपा सरकार ने 91 प्रतिशत गांवों को सड़कें पहुंचाने का कार्य किया है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत सितम्बर 2018 से अब तक 7.50 लाख लोगों ने लाभान्वित हुए है। इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिए देश में 4 हजार जन औषधीय केन्द्र खोले जा रहे है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री बिजली शौभाग्य योजना के 13 लाख लोगों को बिजली के कनैक्शन मुहैया करवाए है।
सांसद एवं विधायक ने कहा कि अनुसूचित समाज की जनभावनाओं के मध्येजनर संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के अतुल्य योगदान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 स्थानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इनमें बाबा साहेब26 अलीपुर रोड पर कानून मंत्री के दौरान रहे, चेतन्य भूमि दादर मुम्बई में अंतिम संस्कार, नागपुर दीक्षा भूमि नागपुर में बौद्व ग्रहण किया,15 जनपद रोड़ अंतर्राष्ट्रीय शौध केन्द्र जन्म स्थान महु शामिल है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के युवाओं की छात्रवृति दोगुनी करने का कार्य किया तथा अत्याचार निवारण अधिनियम में परिवर्तन किया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र अम्बाला में 3136 करोड़ रुपए की राशि सड़कों के निर्माण पर व्यय की गई जिसमें अम्बाला-कैथल, पचंकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है। इन सड़कों का 80 प्रतिशत भाग पूरा होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विधायकों के साथ संासद, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व लतिका शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सूरजपुर बदी नालागढ के सड़क मार्ग में आने वाली रूकावट को दूर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आयुष का एआईएमएस, निफ्ट, नारायणगढ में बागवानी युनिवर्सिटी का केन्द्र, अम्बाला में कैंसर अस्पताल लाने का कार्य किया और संसद में शत प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करके जनता के हकों की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में मिलने वाले 25 करोड रुपए के विरूद्ध 30 करोड रुपए के एस्टीमेट भेजे गए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी 30 करोड रुपए की राशि के एस्टीमेट भेजे गए है। इस प्रकार क्षेत्र के हल्कों व 840 गांवों विकास कार्यो की बहार लगाई है।
इस अवसर पर भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पूर्व जिला प्रधान विशाल सेठ, प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हुडा ने बडौली निवासी राकेश की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की

चण्डीगढ़ 22 जनवरी 2019

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज गांव बड़ौली, जिला सोनीपत निवासी पशु चिकित्सक हत्या मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख कर सीबीआई से जाँच करवाने की मांग की है ताकि राकेश हत्या काण्ड में संलिप्त लोगों की भूमिका का पता लग सके। मृतक राकेश की पत्नी व उनके परिजनों तथा ग्रामीणों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर अपने आपको भाजपा नेता बताने वाले रविन्द्र ने पशु चिकित्सक राकेश के मार्फत आसपास के लोगों से तकरीबन दो करोड़ रूपये ऐंठे हैं, जिनमें से पुलिस ने एक करोड़ रूपये से उपर की रिक्वरी भी की है। रविन्द्र ने पुलिस पकड़ में आने के बाद रिमांड में खुद स्वीकार किया है कि उसने राकेश की हत्या की है। याद रहे कि 6 जनवरी को पशु चिकित्सक राकेश आरोपी रविन्द्र के साथ घर से निकला था, लेकिन तभी से उसका कोई अता-पता नहीं है और न ही पुलिस उसके शव को अबतक बरामद कर पाई है। इसके चलते परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी भारी रोष है।

चूंकि आरोपी रविन्द्र के संबंध सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेताओं से रहे हैं, उस स्थिति में पुलिस की निष्पक्ष जाँच की संभावना नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में बड़ौली गांव में मृतक राकेश के परिजनों से मुलाकात की तो उनसे ग्रामीणों और उपस्थित खाप नेताओं ने इसे बड़ा षड़यंत्र बताते हुए यह मांग रखी कि पूरे मामले की जाँच सीबीआई से ही करवानी चाहिए, क्योंकि लोकल पुलिस पर राजनैतिक दबाव होने के कारण सही जाँच होने के आसार नहीं हैं। अतः मुख्यमंत्री को चौबीसी व परिवार वालों की सीबीआई जाँच की मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि मामले की गम्भीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए सीबीआई जाँच के आदेश शीघ्र अतिशीघ्र होने चाहियें ताकि घटित वास्तविकता और राकेश बारे पता चल सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति संलग्न है।

अंजलि डी के बंसल ने मुकेश मल्होत्रा के पित्रशोक का दु:ख व्यक्त किया

जिला कांग्रेस कमेटी पंचकूला के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश मल्होत्रा जी के पिता जी श्री सी.आर. मल्होत्रा जी का आज सुबह अचानक निधन हो गया है !

उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:00 बजे मनीमाजरा शमशान घाट पर किया जाएगा !

में और मेरा पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में मल्होत्रा परिवार के साथ हैं

रणदीप सिंह सुरजेवाला और उनके सहयोगी ईश्वर सिंह नैन पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोप

बिग ब्रेकिंग जींद

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला और उनके सहयोगी ईश्वर सिंह नैन पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के लगे संगीन आरोप. हिसार जिले के कोथ कला गांव निवासी सिंधु ने लगाए आरोप। जींद में प्रेस वार्ता कर अजय सिंधु ने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने सहयोगियों के साथ नियमों को ताक पर रखते हुए जारी करवाया बिजली विभाग का टेंडर जिसमें 1500 युवाओं से नौकरियों के नाम पर ऐठे गए करोड़ों रुपए। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए अजय सिंधु ने सीबीआई जांच की मांग की। कार्यवाही ना होने पर दी आत्महत्या करने की धमकी।

मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में युवा क्रांति यात्रा का भव्य स्वागत

Photo & News : Raj Kumar
पंचकूला 22 जनवरी:

जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने युवा क्रांति यात्रा का जिला पंचकूला में पहुंचने पर अलग-अलग जगहों पर स्वागत किया। यह युवा क्रांति यात्रा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी निवास के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही है।

मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पंचायती राज हरियाणा की उपाध्यक्ष बबिता तलवाड़, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला उपाध्यक्ष डा. कादिर, महासचिव अमित महरौलिया, सचिव जतिन गहलौत, इंद्रजीत चौधरी, अभिषेक सैनी, कालका हल्का उपाध्यक्ष चंचल शर्मा, दिनेश वाल्मीकि, मोहित राणा मोरनी, तरसेम, सैंटी, मनी, विजय बराड़, नेत्रपाल, दिनेश गहलौत, पास्टर ग्रेस, जोङ्क्षगद्र कागड़ा ने स्वागत किया। मुकेश सिरसवाल ने केशव चंद यादव और बीवी निवास को पगड़ी पहनाकर तलवार एवं सिरोपे भेंट कर पंचकूला पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान केशव चंद यादव ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के युवाओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करना है। मोदी सरकार के लूट और झूठ के राज से मुक्ति पाने तथा रोजगार व देश के विकास के लिए जरूरी है कि मतदाता कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हों। केशव चंद यादव के मुताबिक, ‘युवा क्रांति यात्रा’ 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुर्ह और कश्मीर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी जहां 30 जनवरी को एक जनसभा के रूप में इसका समापन होगा। इस जनसभा के लिए युवा कांग्रेस राहुल गांधी को भी आमंत्रित कर रही है।
यादव ने बताया, ‘नरेंद्र मोदी सरकार की नौजवान विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों एवं कदमों के खिलाफ युवाओं को बड़े पैमाने पर जागृत करना है। इस यात्रा के माध्यम से हम देश के हर हिस्से तक पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा हम जगह-जगह चौपाल लगाएंगे जहां युवाओं से संवाद किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने इन कार्यक्रमों को मंजूरी दी है। 30 जनवरी को हम दिल्ली में एक बड़ी जनसभा करेंगे जिसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।’ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘यात्रा के दौरान हम विभिन्न स्थानों पर सभाएं करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। उन्हें मोदी सरकार की वादाखिलाफी और सच्चाई बताएंगे। चौपाल के कार्यक्रमों में हम युवाओं से संवाद करके उनके मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे।’
मुकेश सिरसवाल ने केशव चंद यादव का स्वागत करत हुए कहा कि ‘युवा क्रांति यात्रा के दौरान हम सभी वर्गों के नौजवानों को अपने साथ जोडऩे भी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि इस सरकार में नफरत के जरिए युवाओं को बांटा गया है। युवाओं को एकजुट करना और उन तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य हमने रखा है। आज देश में किसान के बाद युवा सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि उसके पास रोजगार नहीं है और बहुत सारे लोगों के रोजगार छिन गए हैं। मुकेश सिरसवाल ने दावा कि जींद में कांग्रेस की जीत निश्चित है और लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का परचम लहरायेगा।

साइबर हैकर ने खोले भाजपा के सत्ता प्राप्ती के राज, अब करना होगा सबको मिलकर इसका विरोध: योगेश्वर शर्मा

चंडीगढ़ व हरियाणा नगर गिनम में भुगत चुके हैं बहुत से उम्मीदवार इस हैकिंग का खमियाजा
भाजपा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का भी माजाक बनाया

पंचकूला,22 जनवरी।

आम आदमी पार्टी ने साइबर विशेषज्ञ द्वारा लंदन में ये दावा करने कि लोकसभा चुनाव 2014 के साथ यूपी, गुजरात व दिल्ली आदि राज्यों में विधानसभा चुनावों में धंधली के खुलासे को गंभीर बताया है। पार्टी ने कहा कि भाजपा ने इन राज्यों के आलावा जहां – जहां भी सत्ता हासिल की है सबमें उसने ईवीएम के माध्यम से राज हासिल करने का खेल खेला है,फिर चाहे वह हरियाणा का विधानसभा का चुनाव हो या नगर निगम के हाल ही में संपंन्न हुए चुनाव हों या चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव, भाजपा ने जनता के विरोध के बावजूद सत्ता हथियाने के लिए यह गंदा खेल खेला है। जहां दूसरे दलों के या जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को भी हैंकिंग की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा था और भाजपा इसे अपनी सरकार की उपलबद्धियों की जीत बता रही थी जबकि नोटबंदी और फिर जीएसटी की मार की वजह से परेशान लोग इस पार्टी को विभिन्न प्रदेशों में हुए चुनावों के बाद से ही राज्यों में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाह रहे थे। 

आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हैकर की ओर से किया गया ये खुलासा ईवीएम धांधली के जारी विवाद को और भी ज्यादा गहरा षड्यंत्रकारी और गंभीर बनाता है। उन्होंने कहा कि हैकर की ओर से किया गया यह खुलासा भी अपने आप में बहुत कुछ कहता है कि हाल ही में उसके द्वारा भाजपा की ओर से की जा रही हैकिंग को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तिसगढ़ आदि में हुए विधानसभा चुनावों से पहले डीकोर्ड किया अन्यथा उसके परिणाम भी अन्य राज्य की तरह भाजपा के पक्ष में ही जाते। उन्होंने कहा कि ऐसा खुलासा होने के बाद यह बात अब सामने आ चुकी है कि भाजपा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का माजाक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस विवाद पर तत्काल समुचित ध्यान देने की सख्त जरूरत है ताकि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।

योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि आआप ने ही सबसे पहले ईवीएम के जरिए वोट की लूट और बीजेपी की इस संबंध में लोकतंत्र की हत्या का मामला देश की जनता के सामने उजागर किया था, और इसका डेमों भी दिखाया था। उन्होंने कहा कि  लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इस ईवीएम की चुनावी धांधली की गंभीरता को समझा और अब बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग जोर पकडऩे लगी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मामले में उचित संज्ञान लेना चाहिए, अन्यथा देश भर में लोकसभा चुनाव सिर पर हैं।

उन्होंने मांग की कि जब तक ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों और जनता की आशंकाओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक देश में चुनाव खासकर जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बैलट पेपर की तीन चरणों में सत्यापन कराना संभव है, जबकि ईवीएम के सत्यापन की ऐसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आम चुनावों में ईवीएम के जरिए धांधली पर देश की जनता इतनी ज्यादा आशंकित व भयभीत हो गई है कि उसे अब लगने लगा है कि उसका अपना वोट ही उसका अपना नहीं रहा है। ये वोट संगठित तौर पर बार-बार लूटा जा रहा है, जिस कारण ही भाजपा आज केंद्र ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर राज्यों में सत्ता में आ गई है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा लोकतंत्र की हत्या और क्या हो सकती है कि एक उम्मीदवार को ईवीएम की हैंकिग के चलते उसके अपने ही परिवार के वोट नहीं मिल पाते और वह इस मामले की कोई शिकायत करता है तो उसकी कहीं कोई सुनवाई भी नहीं होती। चंडीगढ़,व हरियाणा के नगर निगम के चुनावों में ऐसा हो चुका है।

Police File

DATED : 22.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

   In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public  place. Both later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 03 cases,. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Hardeep Singh @ Babby R/o # 6384/C, Sector-56, Chandigarh from Sector-31/47 dividing road and recovered 10 gram Heroin from his possession on 21.01.2019. A case FIR No. 26, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Mouli Jagran, Chandigarh alleged that her husband resident of Derabassi, Distt-Mohali (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 27, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

          A lady resident of Sec-39/C, Chandigarh alleged that her husband resident of Sector-30/A, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 28, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. 

 Accident

Sunil R/o VPO- Teekra, Distt-Unnav (UP) alleged that driver of car No. PB-01-5221 namely Amrik Singh R/o # 120, Ward No. 3, Vill-Jassu Majra, Kharar (PB) hit to complainant’s M/Cycle No. CH-01BP-7722 near Golf Turn, Gate No. 3, Chandigarh on 18-01-2019. A case FIR No. 19, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Motor cyclist got injured and admitted in GH-16, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 17, U/S 283, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Dharam Raj R/o # 377 Sec-20/A, Chandigarh alleged that unknown driver of Truck No. HR-55R-3070 who wrongly parked his vehicle near Plot No. 1 Ph-1 Ind. Area, Chandigarh on 20-01-2019. Resultantly one car No. CH-01BC-0433 struck with said truck. Car driver namely Mukul Joshi R/o # 2303, Sector 22C, Chandigarh age about 27 years got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Rahul Arora R/o # 2289/D, Block-33, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. Pb-05V-8205 while parked near his house on night intervening 20/21-01-2019. A case FIR No. 07, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Dinesh Kumar R/o Village-Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Passion M/Cycle No CH-03P-9767 from back side parking ISBT-43, Chandigarh on 21-01-2019. A case FIR No. 26, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 18, U/S 323, 325, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Deepak Narang R/o # 1915, Sector-7/C, Chandigarh who alleged that Sukhdev Singh and Happy attacked on complainant with hockey & stick and also threatened him  at complainant’s residence on 18.01.2019. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to suicide

A case FIR No. 19, U/S 309 IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh against a person resident of Village-Raipur Khurd, Chandigarh who attempt to suicide at his house on 20.01.2019. Investigation of the case is in progress.                                                                                                                                         For Information

पीजीटी के उम्मीदवारों की मानसिक पीड़ा को ध्यान में रख कोर्ट में पैरवी की जाये : सर्व कर्मचारी संघ

पंचकूला, 22जनवरी:

सर्वकर्मचारी संघ ने पात्र उम्मीदवारों के भविष्य के लिये आयोग से की अपील। उन्होंने आयोग से अपील करते हुए कहा कि वे पात्र उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई स्टे को हटवाये या फिर उम्मीदवारों के हित में अच्छे ढंग से पैरवी करते हुए कोर्ट केस को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें।

संघ ने कहा कि यह मामला पी॰जी॰टी॰ इतिहास विषय का है, जिसका साक्षात्कार 15-16 फरवरी 2017 को हो चुका है। आंसर कुंजी में खामियों के कारण भर्ती पर हाईकोर्ट में स्टे लग गया था लेकिन 13 नवंबर 2018 को भर्ती से स्टे हट गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 17 नवंबर 2018 को रिजल्ट रिवाईज किया व 26 दिसंबर 2018 को योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया। लेकिन पुनः आंसर की में खामियों को उज्जागर करते हुए कुछ अयोग्य उम्मीदवारों द्वारा हाईकोर्ट से दोबारा स्टे लेकर रिजल्ट पर रोक लगवा दी गई। अतः इस भर्ती को लेकर योग्य उम्मीदवार मानसिक रुप से परेशान हो रहे है।

उन्होंने पी॰जी॰टी॰ इतिहास के चेयरमैन महोदय से विन्रम निवेदन करते हुए कहा कि वे हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करके स्टे हटवाये और जल्द से जल्द अंतिम परिणाम घोषित करें या फिर कोर्ट केस उम्मीदवारों का रिजल्ट रोककर शेष भर्ती को पूरा किया जाये।

आज का पांचांग

पंचांग 22 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 03.26 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 11.32 तक, 

योगः आयुष्मान रात्रिः 02.04 तक, 

करणः तैतिल,

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।