-पंचकूलावासियों को नववर्ष पर दो बड़ी परियोजनाओं की मिली सौगात
पंचकूला,31 जनवरी-
पंचकूला के विकास में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सेक्टर-1 में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण तथा सेक्टर-19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे उपरगामी पुल की आधारशिला रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 35 एकड़ में शीघ्र की आयुष एम्स का शिलान्यास करने का और यहां पर मेडिसिटी व एजूसिटी के साथ साथ गुरूग्राम की तर्ज पर विकास करवाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री आज यहां सेक्टर एक में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरवीर सिंह ने की। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंचकूला भले ही प्रदेश की राजधानी न हो बल्कि अधिकांश विभागों के यहां मुख्यालय होने के कारण इसका अधिक महत्त्व है। इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पिछले चार सालों में यहां करीब 2 हजार करोड़ के विकास कार्य घोषित किये हैं जिन पर काम जारी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सेक्टर 19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया जो पंद्रह महीने में तैयार होगा। यह सेक्टर 19 के लोगों की चिर लंबित मांग थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चार मंजिला विश्राम गृह में 107 कमरे हैं। इसी प्रकार का एक अत्याधुनिक रेस्ट हाउस गुरुग्राम में भी बनाया गया है। इन दोनों विश्राम गृहों से चंडीगढ़ व दिल्ली में कार्य से जाने वाले आम आदमी की साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचकूला को गुरूग्राम से अधिक विकसित किया जायेगा। विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। स्वाभाविक रूप से पंचकूला को हरियाणा की मिनी राजधानी माना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में 90 की 90 विधानसभाओं में समान रुप से विकास कराना उनका लक्ष्य रहा है पर पंचकूला में कुछ अधिक विकास हो गया है। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि अधिकांश विभागों के मुख्यालय यहां है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोकायुक्त कार्यालय के लिये भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। यह कार्यालय अभी चंडीगढ़ में किराये के भवन में है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में ठोस कचरा प्रबंधन, ताऊ देवी लाल खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देश्यीय हाल तथा वाटर वर्क्स का निर्माण भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व सैनिक की रहने के लिये पहली पसंद अब पंचकूला बन गई है।
मंत्री राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से हमारे लिये समय निकाला, उन्होंने 31 जनवरी को शुभ मानकर इस दिन उद्घाटन की बात मानी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लिये ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के समय से ही अधिकांश विभागों के कार्यालय चंडीगढ़ से यहां शिफट होने लगे थे लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इसमें पीछे रह गया था। हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले यहां रेस्ट हाउस बनाने को प्राथमिकता दी और आज रिकार्ड समय में यह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत, पलवल, घरोड़ा और रेवाड़ी के रेस्ट हाऊसों का भी आधुनिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हर व्यक्ति घर बैठे ही इनका उपयोग कर सके, इसके लिये शीघ्र ही आॅन लाईन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पिछले चार सालों में पंचकूला में रिकार्ड विकास कराने के लिये मुख्यमंत्री के आभारी हैं। सेक्टर 19 के आरओबी को विधानसभा में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नामुमकिन कहकर रद्द कर दिया था। पर भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया क्योंकि पंचकूला का सेक्टर-19 मैन पंचकूला से कटा सा रहता था और आवागमन में लोगों को असुविधा ही नहीं होती थी अपितु जाम लगा रहता था। उन्होंने इस मुद्दे का पुनः विधानसभा में उठाया और लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने सदन में आसवासन दिया था िकवे इसके निर्माण की संभावनाओं को पता लगवायेंगे और विभाग के अधिकाािरयों व इंजीनियरों ने इसकी ड्राईंिग तैयर की है, जिसका परिणाम आज मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखी है, जिसे 20 महीने में पूरा कर लिया जायेगा जो सेक्टर-19 के लोगों के लिये नये वर्ष के तोहफे कम नहीं होगा। इस आरओबी को प्राथमिकता से सिरे चढ़ाने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री का आभार प्रकट किया।
श्री गुप्ता मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 12ए 12 ए तथा 20 व 21 में भी अंडरपास के मामले को सिरे चढ़ाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खड़ग मंगोली के लोगों मकान उपलब्ध कराने के लिये प्रोजेक्ट की आधारशिला लोकसभा चुनाव से पहले रखने का सीएम से अनुरोध भी किया।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक निगम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जगदीप ढांडा, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, तकनीकि सलाहकार विशाल सेठ, जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, वीरेंद्र गर्ग, नवीन गर्ग, युवा प्रधान योगेंद्र शर्मा व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।