Sunday, December 22

चंडीगढ। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने जींद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार डा कृष्ण मिड्डा की जीत को जनता के भरोसे और विकास की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि जींद की जनता ने जो भरोसा भाजपा पर किया है, उस पर भाजपा सरकार पूरी तरह से खरा उतरेगी और जींद के विकास को नई उमंग और उल्लास के साथ आगे बढाएगी।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि जींद की जनता ने लंबे समय से कांग्रेस-इनेलो के भेदभाव की परंपरा को दरकिनार करते हुए भाजपा के सवा चार साल के विकास को तरहीज देते हुए भाजपा पर भरोसा जताया है। सरकार इस भरोसे को मजबूत करने के लिए क्षेत्र में पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध और ढांचागत विकास को बेहतर करेगी, ताकि जींद की जनता को भी हर क्षेत्र में आगे बढने का अवसर मिल सके।