Monday, March 17

जींद चुनाव में मिली गड़बड़ी,
वीवीपैट और ईवीएम के मतों का नहीं हो रहा है मिलान,
वीवीपैट में JJP को ज्यादा वोट तो ईवीएम बीजेपी को दे रही है ज्यादा वोटl
काउंटिंग सेंटर पर हंगामा, मतगणना रुकीll
मतगणना दोबारा शुरू

मीडिया को कवरेज से रोकने की की जा रही है कोशिश प्रशासन ने पैरामिलेट्री फोर्सज को कर दिया है अलर्ट जो मीडिया कर्मियों को मतगणना केंद्र से दूर रखने की कर रहे हैं कोशिश
जींद:विवाद बढ़ने के आसार,प्रशासन अलर्ट,सांसद सैनी समर्थकों को एकजुट होने का मिला सन्देश,सूत्रों के हवाले से खबर बढ़ सकता है हंगामा

लोसुपा प्रत्याशी ने लगाया मशीन बदलने का गम्भीर आरोप
हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुला लिया है 2 बसें पहुंच चुकी हैं
कवरेज को रोकने के लिए बंद किया जा सकता है इंटरनेट, सूत्रों के हवाले से