Saturday, February 8

पंचकूला, 30 जनवरी :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की  टीम द्वारा अभियोग सं0-125/18 धाराधीन 380, 411, 457, 34 भा0द0स0, थाना चण्डीमंदिर में वांछित महिला आरोपी लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 श्री जीत कुमार वासी नजदीक नरवाल बाईपास, वासन नगर कलॉनी, जम्मू को नजदीक विजीलेंस नाका, राजीव कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफतार किया गया । आरोपी महिला से 40,000 रूपये बरामद किये गये