पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 1 स्थित नव निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 31 जनवरी को प्रातः 09:30 बजे, लगभग 34 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बनाए गए विश्राम गृह को जनता को समर्पित करेंगें। यह विश्राम गृह तीन एकड़ भूमि पर बनाया गया है। जिसका कवर्ड ऐरिया दस हजार 502 वर्ग मीटर होगा और इस चार मंजिला भवन में तीन ब्लाक बनाए गए हैं। इस भवन में 107 कमरे होगें जिनमें 59 कमरे अधिकारियों के लिए बनाए गए है जिनमें 18 कमरे टविन शेयरिंग तथा 17 डोर मैटरीज, सीएम सुट, बैडरूम, पीए कक्ष, रहने के लिए कक्ष व डायनिंग कक्ष, वीआईपी वेटिंग कक्ष, कान्फ्रेंस हाल, कमेटी कक्ष, ड्राईवर कक्ष, बहुउद्वेशिय हाल, 6 वीआईपी सूट के अलावा 3 कार्यालय कक्ष व जेई इलेक्ट्रीकल व सिविल कक्ष शामिल है। उन्होंने बताया कि इस विश्राम गृह के कान्फ्रेस हाल में 50 लोगों के बैठने की क्षमता तथा बहुउद्वेशिय हाल में 225 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई। यह विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सैक्टर 19 में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की आधारशिला भी रखेगें। इस पुल के निर्माण पर लगभग 30.54 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण मे 15 महिने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बन जाने से लोगो को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह मांग कई वर्षाे से लम्बित चली आ रही थी। इससे पूर्व प्रशासन ने इस स्थान पर रेलवे अण्डर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया भी आरम्भ की थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने लोगों के लिए बेहतर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह चौहान व अन्य अधिकारियों सहित पंचकूला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।