photo and story by Kapil Nagpal and Raj Kumar
पंचकूला में चली गोलियां।
बताया जा रहा है की एसबीआई द्वारा खाली की गयी बिल्डिंग के प्रथम तल पर बने दफ्तरों/ केबिनों में सट्टा कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। वहीं आज दोपहर जब एक युवक ने प्रथम ताल का काँच तोड़ कर जान की गुहार लगते हुए छलांग लगाई तो यह बात सामने आई। सैक्टर 20 के एससीओ न॰ 392 में यह दुर्घटना घटी।
पुलिस के आने पर पता चला की प्रथम तल के दफ्तर पर झगड़ा बढ्ने पर गोली बारी की गयी, और एक युवक के सर में गोली लगी है।
आरोपी घटना को अंजाम दे कर फरार हो चुके थे। घायलों को सेक्टर 6 के जनरल हस्पताल में भर्ती कार्वा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।