मोदी का PUBG लिंक

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ के दौरान बच्‍चों और अभिभावकों को परीक्षा के दबाव से दूर रहने के उपाय बताए. इसी दौरान उन्‍होंने देश-विदेश में खेले जा रहे एंड्रायड गेम PUBG का भी जिक्र किया.

दरअसल एक मां ने पीएम मोदी को बताया कि कक्षा 9 में पढ़ने वाला उनका बेटा ऑनलाइन गेम की दुनिया में खोया रहता है. इस समस्‍या के हल के लिए वह क्‍या करें. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए उनसे कहा ‘ये PUBG वाला है क्‍या? ये समस्‍या भी है और समाधान भी है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्‍चे टेक्‍नोलॉजी से दूर चले जाएं, लेकिन इससे तो वे एक प्रकार से दूर जाना शुरू कर देंगे.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग हमारे विस्तार के लिए, हमारे सामर्थ्य में बढ़ोतरी के लिए होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान कहा ‘हर माता-पिता को अपने बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए. परीक्षा का महत्‍व तो है, लेकिन यह जीवन की परीक्षा नहीं है.’

यह भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा 2.0

यह है PUBG
प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड (PlayerUnknow’s Battleground), यह एक एक्शन गेम है. इसे PUBG के नाम से ज्यादा पहचान मिली है. सोशल मीडिया पर PUBG गेम को लेकर काफी क्रेज है. PUBG एक मल्टी प्लेयर ऑनलाइन गेम है. यह एक रोमांचक और मार-धाड़ वाला गेम हैं. PUBG गेम के फीचर बेहद असली लगते हैं, जो सचमुच गेम में मौजूद होने का अहसास दिलाते हैं.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply