नई दिल्ली : देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जार्ज फर्नांडिस को सरल और निडर व्यक्तिव वाला नेता बताया, जिन्होंने सदैव दूरदर्शी सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया. पीएम ने अपने ट्विट में लिखा है कि वह गरीबों और पिछड़ों के अधिकार के लिए लड़ने वाले सबसे असरदार आवाज थे.
पीएम मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम जार्ज फर्नांडिस को सबसे अहम और उग्र ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर याद करते हैं, जिन्होंने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. हम उन्हें एक ऐसे नेता के तौर पर याद करते हैं, जिन्होंने चुनाव के मैदान में मजबूत से मजबूत नेताओं को धूल चटाया. जार्ज साहब ने बतौर रेल और रक्षा मंत्री भारत को सुरक्षित और मजबूत किया.’
Narendra Modi✔@narendramodi George Sahab represented the best of India’s political leadership.
Frank and fearless, forthright and farsighted, he made a valuable contribution to our country. He was among the most effective voices for the rights of the poor and marginalised.
Saddened by his passing away.
पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में जार्ज साहब ने कभी राजनीतिक विचारधारा से भटके नहीं. इमरजेंसी के दौरान उन्होंने जमकर खिलाफत किया. उनकी सादगी और विनम्रता उल्लेखनीय थी. मेरी संवेदना उनके परिवार, दोस्त और तमाम शोकाकुल लोगों के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
इस मौके पर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा और रेल मंत्री रहते हुए देश की सेवा की. उन्होंने कई मजदूर आंदोलन का नेतृत्व किया और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. रक्षा मंत्री का उनका कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ था.’
ANI✔@ANI
Rajnath Singh: #GeorgeFernandes ji served the nation in several capacities &held key portfolios like Defence&Railways at different times. He led many labour movements&fought against the injustice towards them. His tenure as Def Minister was outstanding.May his soul rest in peace.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए अपना जीवन दे दिया. उन्होंने मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी. मैंने उन्हें अपना आइकन माना.