–जज के लिए 8 सीनियर वकीलों के नाम तय
-लेकिन, चार ऐसे वकील हैं, जिनके नाम पहले कोलिजियम से रिजेक्ट हुए हैं
-बड़ा सवाल, क्या अब उन नामों पर सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार करेगा
चंडीगढ़।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 8 सीनियर वकीलों को जज बनाने की कवायद शुरू हो गई है! इन आठ वकीलों के नाम पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से फाइनल हो चुके हैं, इसके लिए अब आगे का प्रोसेस शुरू हो गया है। लेकिन, महत्चपूर्ण बात यह है कि इन आठ नामों से से 4 ऐसे नाम हैं, जिनका पहले भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से जज बनने के लिए नाम गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कोलिजियम ने रिजेक्ट कर दिए। अब बड़ा सवाल यह है कि जो नाम पहले सुप्रीम कोर्ट रिजेक्ट कर चुका, क्या उन नामों पर दोबारा से कोलिजियम विचार करेगा।
बताया गया है कि जेएस पूरी, पुनीत बाली, विकास बाली, अलका सरीन, गिरीश अग्निहोत्री, सुवीर सहगल, कमल सहगल और आईपीएस दोआबिया का जज बनने की सूची में नाम शामिल है। लेकिन, खास बात यह है कि जेएस पूरी, सुवीर सहगल, कमल सहगल और गिरीश अग्निहोत्री ऐसे वकील हैं, जिनका पूर्व में सुप्रीम कोर्ट का कोलिजियम रिजेक्ट कर चुका है। रिजेक्ट हुए नामों को दोबारा भेजने से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हैरान है। लेकिन, देखने वाली बात यह है कि क्या पूर्व में रिजेक्ट हुए नामों पर सुप्रीम कोर्ट का कोलिजियम दोबारा से विचार करेगा