पंचकूला, 28 जनवरी :
26 जनवरी को यहां सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय 70वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा हरियाणा के अन्य कई कर्मचारियों के अतिरिक्त हिप्पा पंचकूला के अधिकारियों श्री राजपाल नासा कंसल्टेंट, को हरियाणा सिविल सर्विसेज रूल्स को बनाने और उन्हें अंतिम चरण तक पहुँचाने में दिए गए सराहनीय योगदान देने, *श्री सुनील बहल* प्रोग्रामर वित्त विभाग द्वारा गेस्ट फैकल्टी के रूप में ऑनलाइन बजट , ई गवर्नेंस, ई ग्रास, ई स्टम्पिंग, तथा HRMS इत्यादि विषयों में प्रशिक्षण हेतु सराहनीय योगदान देने तथा श्रीमती अंजली तुली उपाधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षण प्रोग्राम को सफल बनाने में दिए गए योगदान हेतु उन्हें प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी व पुलिस महानिदेशक श्री बी एस संधू भी उपस्थित थे ।