प्ंाचकूला 28 जनवरी।
जिला परियोजना संयोजक, समग्र शिक्षा अभियान, सैक्टर-7 पंचकूला के कार्यालय में दिव्यांग छात्रों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा जाँच शिविर में जिन 21 बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया था उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला जगदीप ढांडा, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी,, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिल बांगड व जिला परियोजना संयोजक पंचकूला के द्वारा उपकरण प्रदान किये गए। इस दौरान 6 सी.पी चेयर, 5 व्हील चेयर, 3 ट्राई साईकिल, 4 रोलेटर, 2 श्रवण उपकरण, एक जोडी क्रच व एक एम.आर किट उपलब्ध करवाई गई।
इस शिविर में बच्चों के अभिभावकों को ।स्प्डब्व् के प्रतिनिधि व विशेष अध्यापकों के द्वारा उपकरणों के इस्तेमाल सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी उपकरणों के इस्तेमाल की विधि को बच्चों व अभिभावको से ट्रायल करवाया व सभी विशेष अध्यापकों को इन उपकरणें के रख-रखाव व जिन बच्चों को च्ीलेपवजीमतंचल की आवश्यक्ता है उसका प्रबंध करने बारे निर्देशित किया। शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों हेतु जल-पान की व्यवस्था भी करवाई गई थी।