CBI ने 45 हजार रुपए रिश्वत लेते मौली जागरा के SHO बलजीत सिंह को किया गिरफ्तार
- सीबीआई ने एनडीपीएस के एक मामले में रिश्वत लेने के आरोप में मौलीजागरा एसएचओ समेत कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार,1अन्य कॉन्स्टेबल फरार
चंडीगढ़: रिश्वतखोरों को पकड़ने का सीबीआई का सिलसिला लगातार जारी है|जहां आज सोमवार को चंडीगढ़ में खाकी पर रिश्वत के गंदे दाग एक बार फिर लगे है और खाकी को शर्मशार होना पड़ा है| सीबीआई ने चंडीगढ़ मौली जागरा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है|खास बात यह है कि आरोपी मौली जागरा थाने का SHO है| सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 43 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में मौली जागरा एसएचओ बलजीत सिंह समेत एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक अन्य कांस्टेबल का नाम सामने आ रहा है जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने एसएचओ समेत दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान सीबीआई की एक टीम आरोपी एसएचओ बलजीत सिंह के निवास पर भी रेड कर तलाशी लेने पहुंचे। जहां काफी देर तक घर पर ताले लटके होने के कारण जांच टीम को इंतजार करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मौलीजगरा के विकास नगर में अहाता चलाने वाले रमेश ने सीबीआई को दी शिकायत में उसके भतीजे को पुलिस द्वारा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए केस में बचाने की आवाज में 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 45-55 हजार रुपए के बीच मैं तय हुआ। मामले में 10 हजार रुपए की रकम तो पीड़ित की ओर से पहले ही दी जा चुकी थी। लेकिन बकाया 35-45 हजार रुपए की रकम लेने के लिए सोमवार को जब आरोपी कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार पुलिस के पास पहुंचा तो पहले से टेप लगाकर बैठी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हैं गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार कॉन्स्टेबल और एसएसओ के बीच फोन पर हुई कन्वर्सेशन के आधार पर सीबीआई की टीम ने मौलीजगरा थाने पहुंच एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया । जहां से उन्हें दड़बा चौकी के पास स्थित गेस्ट हाउस में ले जाया गया। जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी कांस्टेबल फरार होने में कामयाब हो गया।