Monday, December 23

कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई की आरटीआई कार्यशाला आयोजित 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहतर भारत केम्पेन से युवाओ व छात्रो को जोड़ा

नारायणगढ:

70 वे गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक आरटीआई सेल दीपांशु बंसल का नारायणगढ में सेकड़ो युवाओ ने छात्र नेता हेमंत कपूर के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया।दीपांशु बंसल, नारायणगढ के युवाओ व छात्रो को एनएसयूआई के राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे बेहतर भारत केम्पेन से जोड़ने आए थे जहाँ एक निजी कार्यालय पर आरटीआई कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें हेमंत कपूर,अमन , रोहित वालिया,अंकित, बलकार,सहदेव,आजाद ,सौरव ,सलीम,मोनू ,शुभम,प्रिंस,निपुण,विक्की,जॉनी,गोलू,अर्पण,लक्ष्य,सागर,अभय,अभिषेक,कृष्णम समेत क्षेत्र के सेकड़ो युवाओ व छात्रो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बंसल ने कार्यशाला को सम्भोधित करते हुए कहा कि बेहतर भारत केम्पेन में युवा और छात्र देश के राष्ट्र निर्माता है व युवा-छात्र ही राष्ट्रीय एजेंडे को तय करेंगे।बेहतर भारत केम्पेन देश के हर जिले में चलाई जा रही है जिसमें युवा सोच को आगे लाया जा रहा है।स्वागत व सहयोग के लिए बंसल ने हेमंत समेत युवाओ व छात्रो का धन्यवाद किया।

इस दौरान बेहतर भारत का पोस्टर भी लांच किया गया जिसमें चार मुख्य बिंदुओं का संदेश दिया गया जिसमे पहला उद्देश्य है कि न्याय संगत व्यवहार जिसमे भ्रष्टाचार मुक्त दाखिला व नियुक्ति, ग्रामीण व अंग्रेजी न बोल पाने वालों के बीच अंतर का व पिछडो के साथ भेदभाव को अंत करना तथा जो पीछे छूट गए उनके लिए मदद , मार्गदर्शन और ध्यान देना।दूसरा- शिक्षा का समान अवसर जिसमे शिक्षा के अधिकार से कोई वंचित न रहे व कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे।तीसरा – मार्गदर्शन और ध्यान ,ग्रामीण व पहली पीढ़ी के छात्रो परामर्श और मार्गदर्शन।चौथा-खुद की पहचान व उद्ष्टि जिसमे अवसर और रोजगार की ओर ले जाने वाली शिक्षा तथा राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की एहम भूमिका व जिम्मेवारी। इन मुद्दों को लेकर छात्रो व युवाओ को बेहतर भारत केम्पेन का हिस्सा बनाकर 2019 लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

इस मौके पर दीपांशु के साथ युवा नेता नीरज कश्यप,एनएसयूआई सोशल मीडिया संयोजक शुभम व प्रदेश सदस्य एसएसओ विषभ आदि भी पहुंचे।