बीजेपी ने बागी चल रहे बिहार के पटना साहिब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर कोई कार्रवाई नहीं करना का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लेकिन इसके बदले पार्टी उनका टिकट काट सकती है. अगर ऐसा होता है तो इस भी पार्टी की तरफ से कार्रवाई के रूप में ही देखा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से निकालना नहीं चाहता क्योंकि इसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में सहानुभूति के रूप में मिलेगा. पिछले लंबे समय से शत्रुघ्न सिन्हा ने बगावती तेवर अपनाए हुए हैं, लेकिन संसद में पार्टी के खिलाफ व्हिप जारी होने की स्थिति में पार्टी के साथ खड़े हो जाते हैं.
वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मेगा रैली में पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था ‘इससे ज्यादा जानदार, शानदार और दमदार रैली मैंने कभी नहीं देखी। मेरी जवाबदेही पहले जनता के लिए बनती है, इसलिए जो देश के हित में होता है जो जनता के हित में होता है वही मैं बोलता हूं. मुझसे लोग सवाल करते हैं कि जब आप बीजेपी में हैं तो बीजेपी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? क्या आप बागी हैं? तो मैं कहता हूं कि अगर सच कहना बगावत है तो हां मैं बागी हूं.’
इसके बाद बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए बीजेपी के नाम का इस्तेमाल कह रहे हैं.