Monday, December 23

प्ंाचकूला 24 जनवरी।

            जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गर्ल्स चाईल्ड दिवस के अवसर पर सैक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वंयसेवी संस्था बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोेजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने की। 
    प्राधिकरण के सचिव ने कार्यक्रम में लड़कियों को कानूनी अधिकारों के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए पोक्सो एक्ट, मैरिज रिसटेंट एक्ट, बाल श्रम अधिनियम 1986, बाल अधिकार व शिक्षा का अधिकार अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के साथ किस प्रकार उनका लाभ लिया जा सकता है के बारे में अवगत करवाया। 
    इस शिविर मेें लगभग 150 छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से प्रश्न भी पूछे गए और छात्राओं ने इन प्रश्नों को संतोषजनक उत्तर भी दिए और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। प्राधिकरण द्वारा मोरनी खण्ड के अतंगर्त पड़ने वाले गांव दबसू, सैक्टर 5 स्थित गांव भैसां टिब्बा व सैक्टर 19 स्थित राजीव कालोनी में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे मंे जागरूक किया। शिविर में समाज सेवी संस्था बचपन बचाओ से पुनीत शर्मा व गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।