पंचकूला 24 जनवरी:
हरियाणा पर्यावरण, कला एवं सांस्कृतिक कार्य मामले, पुरातत्व एवं म्यूजियम विभाग अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमति धीरा खण्डेलवाल ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं की विकास योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा विवरण शीघ्र अति शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिन लम्बित योजनाओं पर अभी तक कार्य आरम्भ नहीं हुआ उनकी तिथि निर्धारित करें सुचित करें।
अतिरिक्त प्रधान सचिव जिला सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है उसमंे तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं मंे अधिकारी किसी तरह की लापरवाही न करें और जल्द से जल्द चल रहे कार्यो को पूरा करके जनता को लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिन लम्बित घोषणाओं पर अभी तक कार्य आरम्भ नहीं किया गया है उन पर कार्य शीघ्र आरम्भ करवाएं। इसके साथ ही परियोजनाओं का अनुमानित खर्च, अब तक किए गए खर्चे का ब्यौरा सहित पूरा विवरण वैबसाईट पीएसइएनवी2016एटजीमेल पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त प्रधान सचिव ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग, वन, डेयरी विभाग, कृषि, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, लेबर, लोक निर्माण भवन एवं सड़कें, मार्केटिंग बोर्ड, जनस्वास्थ्य विभागों की मुख्यमंत्री घोषणाओं की एक एक कर प्रत्येक कार्य की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में अब तक 140 घोषणाएं की जा चुकी है जिनमें से 40 पूरी की जा चुकी है तथा 44 घोषणाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है जिन्हें समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मे 48 घोषणाएं लम्बित है जिन पर अधिकांश में फरवरी माह में कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन – अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमति धीरा खण्डेलवाल पंचकूला के जिला सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।