Saturday, January 4

पंचकूला 23 जनवरी:

         सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिला में हर माह 14 हजार 240 लाभपात्रों को 3 करोड़ 41 लाख 66 हजार 600 रुपए से अधिक की राशि की वितिय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही । अब प्रत्येक लाभपात्र को 2000 रुपए की मासिक पैंशन एवं सहायता राशि देनी आरम्भ कर दी गई है।   

 उपायुक्त मुुकुल कुमार नेे इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/बेसहारा पैंशन, दिव्यांग पैशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता योजना के तहत 2 हजार रुपए प्रतिमाह सहायता दी जा  रही है। इसी प्रकार निराश्रित बच्चों को वितिय सहायता, स्कूल न जाने वाले 18 वर्ष से कम आयु के मंदबुद्धि बच्चों को वितिय सहायता जैसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 7842 बुजुर्गो को एक करोड़ 96 लाख 13 हजार 400 रुपए की राशि सम्मान भत्ता के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार 3243 विधवा एवं बेसहारा लाभपात्रों को 71 लाख 67 हजार 600 रुपए की राशि पैंशन के रूप में दी जा रही है।

     उपायुक्त ने बताया कि लाडली पैंशन योजना के तहत 428 लाभपात्रों को 10 लाख  39 हजार 200 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान हर माह दी जा रही है। निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वितिय सहायता योजना के तहत 1349 लाभार्थियों को अब तक 30 लाख 79 हजार 600 रुपए की राशि प्रदान की गई।

इसी प्रकार सरकार की ओर से 0 से 18 वर्ष तक के स्कूल न जा सकने वाले 236 निशक्त बच्चों को 3 लाख 77 हजार 600 रुपए की राशि मुहैया करवाई गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांग पैंशन योजना के तहत 1142 लाभार्थियों को 28 लाख 89 हजार 200 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करवाई गई।