प्ंाचकूला 23 जनवरी
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 19 में लगभग 30 करोड की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के स्थल का दौरा कर वहां पर विस्तार से अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के महामंत्री हरेन्द्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभिंयता हरपाल सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
गुप्ता ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज की लम्बे समय से लोगों की लम्बित मांग थी। गत सरकारों ने लोगेां की इस मांग की अनदेखी की और इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे लोगेां को असुविधा का सामना करना पड़ा। हरियाणा के मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों की समस्या उन्होंने स्वंय रखी ओर मुख्यमंत्री के प्रयासों से इसके निर्माण की राशि स्वीकृत हो चुकी है और निकट भविष्य में शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा इसकी आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने इस फाटक का अवलोकन करते हुए बताया कि निर्माण कार्य के दौरान लगभग एक साल के लिए फाटक बंद किया जाएगा और लोगो की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीआईडी कार्यालय के सामने भी आरयूबी बनाया जाएगा। इसके लिए दोनों कलर्वट को खोल दिया जाएगें तथा रेलवे की भूमि पर कच्चे रास्ते को मोटरएबल कर दिया जाएगा।