गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए 24 जनवरी को फुल ड्रैस रिहर्सल-मुकुल कुमार

प्ंाचकूला 23 जनवरी:

               राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए 24 जनवरी को सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शानदार मार्च पास्ट तथा स्कूली छात्र छात्राएं पीटी एवं डम्बल की भव्य प्रस्तुित देंगे।

     उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा शानदार परेड की सलामी लेगें। फाईनल रिहर्सल भी हुबहु गणतन्त्र दिवस समारोह की तर्ज पर होगी। इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड में भाग लेने वाली टीमें भी फुल ड्रैस में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे भी पी टी एवं डम्बल का प्रदर्शन भी शानदार ड्रैस में करेंगेे।

     उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न 8 स्कूल अपनी प्रस्तुति देगें। इनमें देशभक्ति व राष्ट्र भावना से ओतप्रोत एवं हरियाणवी संस्कृति को दर्शाने वाली मनभावक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां शामिल होंगी। मार्च पास्ट में पुलिस, आईटीबीपी, एनसीसी जुनियर एवं सीनियर विंग के अलावा स्काउट गाईड की टुकडियां बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।

      कुमार ने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासपरक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली झंकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सराहनीय कार्य एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में भाग लें।

Police File

DATED 23.01.2019:

Three arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11 & 17, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 22.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Surjit Singh R/o # 1124, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh from near Kacha Rasta Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 30 quarters of country liquor from his possession on 22.01.2019. A case FIR No. 27, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Gurpreet Singh R/o # 1517, Chaman Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB-11AR-2384 while parked near Kotak Mahindra Bank ATM, Sector-22/D, Chandigarh on 19-01-2019. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          A lady resident of Sector-39, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 gold lady rings, 01 gold men ring, 03 gold mangal sutras, 04 pairs of gold ear rings, 02 gold chains, 01 gold Om Pendent and cash Rs. 15,000/- from her house on 22-01-2019.  A case FIR No. 20, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

सिंधिया-शिवराज कि मुलाकात ने उड़ाई पार्टियों की नींद

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच यहां सोमवार की रात को हुई मुलाकात ने कांग्रेस नेताओं को बेचैन कर दिया है. 
“हम दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है, कोई कड़वाहट नहीं है, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो चुनाव के समय की कड़वाहट को लेकर पूरी जिंदगी बिताऊं. जैसा कहा जाता है कि रात गई बात गई. इसलिए आगे की सोचना होगा.”  ज्योतिरादित्य सिंधिया
“इस मुलाकात से हतप्रभ हूं, चौहान ने तो कभी शिष्टाचार नहीं निभाया, मगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रेम कैसे उमड़ आया.” अजय सिंह

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच यहां सोमवार की रात को हुई मुलाकात ने कांग्रेस नेताओं को बेचैन कर दिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह तो इस मुलाकात से हैरान हैं. सिंधिया और चौहान की मुलाकात को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंगलवार के संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “इस मुलाकात से हतप्रभ हूं, चौहान ने तो कभी शिष्टाचार नहीं निभाया, मगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रेम कैसे उमड़ आया.”

सिंधिया सोमवार की रात दिल्ली से भोपाल पहुंचे और अचानक पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के आवास पर गए. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लगभग 45 मिनट बातचीत हुई. इस मुलाकात को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चाएं जारों पर है. मुलाकात के बाद सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, “हम दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है, कोई कड़वाहट नहीं है, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो चुनाव के समय की कड़वाहट को लेकर पूरी जिंदगी बिताऊं. जैसा कहा जाता है कि रात गई बात गई. इसलिए आगे की सोचना होगा.” 

सिंधिया ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश का भविष्य संवारना है, उज्ज्वल करना है, इसलिए हमें सबको साथ लेकर चलना है, खासकर कांग्रेस की जिम्मेदारी है क्योंकि वह सत्ता में है. चुनाव मैदान में कश्मकश होती है, मगर चुनाव के बाद सबको मिलकर साथ काम करना चाहिए.” 

सिंधिया ने चौहान के साथ हुई बातचीत को अच्छा बताते हुए कहा, “वे हमारे राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं, उनसे मिलने आया था, बहुत सारी बातें हुईं.” 

सिंधिया से जब सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस को विपक्ष का साथ मिलेगा? तब उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमेशा अच्छी चीजों का साथ देना चाहिए और कमियों को उजागर करना चाहिए. देश के प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है, जितनी सत्तापक्ष की होती है. केंद्र में बतौर विपक्ष कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान है, अपेक्षा है कि इसी तरह का राज्य में भाजपा का रहेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने भी इस मुलाकात को सौजन्य मुलाकात करार दिया है. इससे पहले चौहान का मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर जाना और सिंधिया व कमलनाथ द्वारा चौहान का गर्मजोशी से स्वागत खासा चर्चाओं में रहा था. अब यह मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा में है. 

कनक दुर्गा सबरीमाला दर्शन करने वाली को घर से निकाला

केरल के बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाली दो महिलाओं में से एक को समाज के बाद अब परिवार के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कनक दुर्गा नाम की महिला ने हाल ही में तमाम धमकियों को दरकिनार करते हुए सबरीमाला मंदिर के दर्शन किए थे. जिसके बाद परिवार ने उन्हें घर में एंट्री देने से मना कर दिया है. ऐसे में उन्हें एक संस्था की ओर से शेल्टर होम भेजा गया है.

लगातार मिल रही थीं धमकियां

44 वर्षीय कनक दुर्गा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस महीने की शुरुआत में बिंदू नाम की महिला के साथ सबसे पहले सबरीमाला मंदिर जाकर भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे. जिसके बाद उन्हें एक तरफ परिवार के विरोध और गुस्से का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, दूसरी ओर दक्षिणपंथी विचाधारा के प्रदर्शनकारियों से लगातार धमकियां मिल रही थीं. इन्‍हीं धमकियों के मद्देनजर वह पिछले दो हफ्तों से छिपी हुई थीं.

दर्शन कर जब घर लौटीं तो सास ने किया था हमला

15 जनवरी की सुबह जब वह अपने घर पहुंचीं, तो उसकी सास ने उसके सिर पर वार कर दिया. फिर घरवालों ने एंट्री देने से इनकार कर दिया. खबर के मुताबिक, सास की पिटाई से कनक दुर्गा को काफी चोटें आईं, अस्पताल में उनका इलाज भी चला. कनक दुर्गा के भाई भारत भूषण का कहना है कि उसे तब तक घर में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा, जब तक कि वो अयप्पा भक्तों और हिंदू समुदाय से माफी नहीं मांग लेती.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल एक बड़ा फैसला देते हुए 10 से 50 साल की महिलाओं के सबरीमाला में प्रवेश की पाबंदी को असंवैधानिक करार देते हुए इस प्रतिबंध को हटा दिया था. हालांकि, शीर्ष अदालत के आदेश के बाद भी हिंदू संगठन और मंदिर प्रशासन इस फैसले को लागू करने से बच रही है. मंदिर में महिलाओं की एंट्री का पूरजोर विरोध किया जा रहा है. इसके लिए बीते दिनों केरल बंद भी रखा गया था.

शिक्षकों की नियुक्तियों में दिए जाने वाले आरक्षण में विभाग को ‘यूनिट माना जाएगा न कि विश्वविद्यालय को: सर्वोच्च न्यायालय

देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/STs) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) के लिए आरक्षित पदों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में टीचर्स के लिए आरक्षित पदों में कटौती को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्तियों में दिए जाने वाले आरक्षण में विभाग को ‘यूनिट माना जाएगा न कि विश्वविद्यालय को’.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने साल 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया है, जिसमें शिक्षकों की विश्वविद्यालय स्तर पर नियुक्ति में आरक्षण देने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के गाइडलाइंस को दरकिनार कर दिया गया था.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि शिक्षकों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण विभागीय-वार लागू होगा, न कि विश्वविद्यालय स्तर पर.

केंद्र सरकार ने सात अप्रैल 2017 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को यह कहते हुए चुनौती दी कि हाईकोर्ट का आदेश सही नहीं है. सरकार का कहना था कि आरक्षण के लिए विश्वविद्यालय को यूनिट माना जाना चाहिए, न कि विभाग को यूनिट मानना चाहिए. यूजीसी और एचआरडी मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की. लेकिन, जस्टिस उदय यू ललित की अध्यक्षता में बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया.

बेंच ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को तार्किक करार दिया है. बेंच ने कहा कि एक विश्वविद्यालय में समान योग्यता, वेतनमान और स्थिति के आधार पर पदों के बंटवारा नहीं किया जा सकता. बेंच ने टिप्पणी की, ‘भूगोल के प्रोफेसर के साथ एनाटॉमी के प्रोफेसर के पद की तुलना कैसे की जा सकती है? क्या आप सेब के साथ संतरे को क्लब कर सकते हैं?’

बता दें कि विश्वविद्यालयों में 2006 से आरक्षण का रोस्टर लागू है. इसके तहत विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर ओबीसी और एससी-एसटी के लिए आरक्षण लागू किया जाता है. नियम के हिसाब से भर्तियों में 15 फीसदी आरक्षण अनुसूचित जाति, 7.5 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 27 फीसदी आरक्षण ओबीसी के लिए तय है.

आज का पंचांग

पंचांग 22 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 03.26 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 11.32 तक, 

योगः आयुष्मान रात्रिः 02.04 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

Aries

22 जनवरी 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर होगे। जिसमें आपको सफलता उम्मीदों से कहीं अधिक होगी। हाँ कुछ नए कामों को शुरू करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन निवेश के मामलों में बढ़त कुछ प्रयासों के बाद होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु उदारता की जरूरत होगी।

Taurus

22 जनवरी 2019: आज आप अपने पूंजी को निवेश में लगाने के लिए तैयार होगे। किन्तु आप जब इसके कानूनी पहलुओं को जांचेगे, तो आपको पीछे हटना पड़ सकता है। वैसे आज आपके पैसे अधिक मात्रा खर्च होगे। जिससे आप कुछ परेशान हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में पहले से कुछ कमतर मधुरता होगी। जिन्हें समान्य बनाने के लिए और समय देना होगा।

Gemini

22 जनवरी 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर होगे। जिसमें आपको सफलता उम्मीदों से कहीं अधिक होगी। हाँ कुछ नए कामों को शुरू करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन निवेश के मामलों में बढ़त कुछ प्रयासों के बाद होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु उदारता की जरूरत होगी।

Cancer

22 जनवरी 2019: आज आप अपने टीम वर्क को पहले की ही तरह करते हुए होगे। किन्तु आज किसी सहयोगी द्वारा आपको तनाव हो सकते हैं। जिससे आपका काम कुछ प्रभावित होगा। आज धन मामलों में अधिक व्यय की स्थिति होने से आप परेशान होगे। प्रेम संबंधों मे साथी के साथ आप कहीं घूमने की तैयारी में होगे।

Leo

22 जनवरी 2019: भौतिक सुख के साधनों को और विस्तारित करने के लिए आप पहले से कहीं अधिक सजग होगे। आप आज अपनी धन लाभ की स्थिति को और पुष्ट करने के लिए लगे हुए होगे। जिससे आपको फायदा होगा। निजी संबंधों में आज कुछ चाहत के पल होगे। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु पैसे के मामलों में चिंता होगी।

Virgo

22 जनवरी 2019: आज कारोबारी जीवन में आपको अधिक बढ़त हासिल होगी। जिससे आप कुछ लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए होगे। जिससे आपके काम करने की स्थिति पहले से और मज़बूत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन उपयोगी होगा। प्रेम संबंधों की मधुरता से आज और प्रभावित होगे। धन के मामलों में चिंता होगी।

Libra

22 जनवरी 2019: आज के दिन को बेहतर बनाने के लिए अधिक सकारात्मक होगे। वैसे काम-काज की दृष्टि से आज का दिन उपयोगी होगा। आप जहाँ अपने कामों को पूरा करने में लगे होगे। वहीं किसी सहकर्मी को सहयोग देने के लिए तैयार होगे। प्रेम संबंधों में आज कुछ तनाव होने के आसार होगे। बुद्धि व साहस का प्रयोग करना होगा।

Scorpio

22 जनवरी 2019: आज आप अपने धन को किसी सुरक्षित स्थान में लगाने के लिए तैयार होगे। जिससे आपको आने वाले समय में अधिक लाभ प्राप्त हो। सेहत के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको किसी चिकित्सक की सलाह लेनी पड सकती है। प्रेम संबंधों में मधुरता बनाने के लिए आप कुछ उदार होगे।

Sagittarius

22 जनवरी 2019: आज आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को तय समय में तो कर ही लेंगे। किन्तु उनकी गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान देंगे। भले ही आपको कुछ अधिक समय देना हो। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपके अधिकारों को बढ़ाने पर विचार होगा। जिससे प्रसन्न होगे।

Capricorn

22 जनवरी 2019: आज अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कुछ नए उपायों पर अमल करना चाहेंगे। जिससे आपको आने वाले समय में मुनाफा हो। यह समय वैसे आपके लिए कुछ संघर्ष पूर्ण होगा। किन्तु आपकी क्षमताएं व आत्मबल होने से आप आगे बढ़ते होगे। धन के मामलों में आपको चिंताएं होगी। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Aquarius

22 जनवरी 2019: आज आप अपने धन लाभ को पहले से अधिक बढ़ाने के लिए तो सोचेंगे। किन्तु सफलता मध्यम स्तर की होने से आप हारने वाले नहीं होगे। आप देखेंगे कि आपके प्रयास धीरे-धीरे सफल हो रहे है। प्रेम संबंधों में पहले के मुकाबले आज अधिक सक्रियता होगी। संतान पक्ष से खुशी का समाचार प्राप्त होगा। सह यात्रियों से न उलझें।

Pisces

22 जनवरी 2019: आज अपने कार्मिक कौशल को और अधिक उच्च करने के लिए सोचेंगे। जिसमें आपको सफलता होगी। किन्तु योजनाओं को पूर्ण करने की आज भी चुनौती होगी। जिसके लिए आपको कुछ संसाधनों की कमी को पूरा करना होगा। स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा। किन्तु संतान पक्ष आपसे झगड़ सकता है।