Monday, December 23

बिग ब्रेकिंग जींद

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला और उनके सहयोगी ईश्वर सिंह नैन पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के लगे संगीन आरोप. हिसार जिले के कोथ कला गांव निवासी सिंधु ने लगाए आरोप। जींद में प्रेस वार्ता कर अजय सिंधु ने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने सहयोगियों के साथ नियमों को ताक पर रखते हुए जारी करवाया बिजली विभाग का टेंडर जिसमें 1500 युवाओं से नौकरियों के नाम पर ऐठे गए करोड़ों रुपए। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए अजय सिंधु ने सीबीआई जांच की मांग की। कार्यवाही ना होने पर दी आत्महत्या करने की धमकी।