मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में युवा क्रांति यात्रा का भव्य स्वागत
Photo & News : Raj Kumar
पंचकूला 22 जनवरी:
जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने युवा क्रांति यात्रा का जिला पंचकूला में पहुंचने पर अलग-अलग जगहों पर स्वागत किया। यह युवा क्रांति यात्रा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी निवास के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही है।
मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पंचायती राज हरियाणा की उपाध्यक्ष बबिता तलवाड़, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला उपाध्यक्ष डा. कादिर, महासचिव अमित महरौलिया, सचिव जतिन गहलौत, इंद्रजीत चौधरी, अभिषेक सैनी, कालका हल्का उपाध्यक्ष चंचल शर्मा, दिनेश वाल्मीकि, मोहित राणा मोरनी, तरसेम, सैंटी, मनी, विजय बराड़, नेत्रपाल, दिनेश गहलौत, पास्टर ग्रेस, जोङ्क्षगद्र कागड़ा ने स्वागत किया। मुकेश सिरसवाल ने केशव चंद यादव और बीवी निवास को पगड़ी पहनाकर तलवार एवं सिरोपे भेंट कर पंचकूला पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान केशव चंद यादव ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के युवाओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करना है। मोदी सरकार के लूट और झूठ के राज से मुक्ति पाने तथा रोजगार व देश के विकास के लिए जरूरी है कि मतदाता कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हों। केशव चंद यादव के मुताबिक, ‘युवा क्रांति यात्रा’ 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुर्ह और कश्मीर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी जहां 30 जनवरी को एक जनसभा के रूप में इसका समापन होगा। इस जनसभा के लिए युवा कांग्रेस राहुल गांधी को भी आमंत्रित कर रही है।
यादव ने बताया, ‘नरेंद्र मोदी सरकार की नौजवान विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों एवं कदमों के खिलाफ युवाओं को बड़े पैमाने पर जागृत करना है। इस यात्रा के माध्यम से हम देश के हर हिस्से तक पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा हम जगह-जगह चौपाल लगाएंगे जहां युवाओं से संवाद किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने इन कार्यक्रमों को मंजूरी दी है। 30 जनवरी को हम दिल्ली में एक बड़ी जनसभा करेंगे जिसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।’ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘यात्रा के दौरान हम विभिन्न स्थानों पर सभाएं करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। उन्हें मोदी सरकार की वादाखिलाफी और सच्चाई बताएंगे। चौपाल के कार्यक्रमों में हम युवाओं से संवाद करके उनके मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे।’
मुकेश सिरसवाल ने केशव चंद यादव का स्वागत करत हुए कहा कि ‘युवा क्रांति यात्रा के दौरान हम सभी वर्गों के नौजवानों को अपने साथ जोडऩे भी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि इस सरकार में नफरत के जरिए युवाओं को बांटा गया है। युवाओं को एकजुट करना और उन तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य हमने रखा है। आज देश में किसान के बाद युवा सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि उसके पास रोजगार नहीं है और बहुत सारे लोगों के रोजगार छिन गए हैं। मुकेश सिरसवाल ने दावा कि जींद में कांग्रेस की जीत निश्चित है और लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का परचम लहरायेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!