पीजीटी के उम्मीदवारों की मानसिक पीड़ा को ध्यान में रख कोर्ट में पैरवी की जाये : सर्व कर्मचारी संघ

पंचकूला, 22जनवरी:

सर्वकर्मचारी संघ ने पात्र उम्मीदवारों के भविष्य के लिये आयोग से की अपील। उन्होंने आयोग से अपील करते हुए कहा कि वे पात्र उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई स्टे को हटवाये या फिर उम्मीदवारों के हित में अच्छे ढंग से पैरवी करते हुए कोर्ट केस को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें।

संघ ने कहा कि यह मामला पी॰जी॰टी॰ इतिहास विषय का है, जिसका साक्षात्कार 15-16 फरवरी 2017 को हो चुका है। आंसर कुंजी में खामियों के कारण भर्ती पर हाईकोर्ट में स्टे लग गया था लेकिन 13 नवंबर 2018 को भर्ती से स्टे हट गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 17 नवंबर 2018 को रिजल्ट रिवाईज किया व 26 दिसंबर 2018 को योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया। लेकिन पुनः आंसर की में खामियों को उज्जागर करते हुए कुछ अयोग्य उम्मीदवारों द्वारा हाईकोर्ट से दोबारा स्टे लेकर रिजल्ट पर रोक लगवा दी गई। अतः इस भर्ती को लेकर योग्य उम्मीदवार मानसिक रुप से परेशान हो रहे है।

उन्होंने पी॰जी॰टी॰ इतिहास के चेयरमैन महोदय से विन्रम निवेदन करते हुए कहा कि वे हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करके स्टे हटवाये और जल्द से जल्द अंतिम परिणाम घोषित करें या फिर कोर्ट केस उम्मीदवारों का रिजल्ट रोककर शेष भर्ती को पूरा किया जाये।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply