वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर चंद गोयल ने थमा भाजपा का हाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ईश्वर चंद गोयल के नेतृत्व में सैंकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की पंचकूला के अंतर्गत पड़ने वाले चंडीमंदिर में लगभग 200 भाजपा की नीतियों और विधायक ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा चंडीमंदिर क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भी सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मार्किट कमिटी के नए चुने गये प्रधान सज्जन कुमार व् व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों ने विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व् जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर चंद गोयल एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
ईश्वर चंद गोयल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंडीमंदिर में कराए गए विकास कार्य सराहना की। साथ ही धर्मपाल सिसोदिया ने अपने पुरे दाल बल के साथ भजपा का दामन थामा ।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आदरणीय नरेन्द्र मोदी एवं श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में गरीबों के विकास के लिए कईं योजनाएं ला लाई जा रही है ा उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त चिकित्सा प्रदान करने के निर्णय से कोई भी गरीब आदमी बड़ी बीमारी के दौरान पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा।
उन्होंने कहा पंचकूला क्षेत्र में ₹2000 करोड़ के नए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ा उन्होंने कहा कि गांव शहर के सामान विकास कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि पंचकूला में 24 घंटे बिजली, पीने के पानी की कोई कमी नहीं है। पंचकूला सेक्टर 6 में 100 बेड हॉस्पिटल को 300 बेड का हॉस्पिटल बनवाकर एम्आरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई गई है ा अस्पताल में गरीबों को सभी दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। पंचकूला में यातायात एवं परिवहन व्यवस्था को बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज का नया डिपो स्थापित किया गया है।
राकेश कुमार बाल्मीकि, महामंत्री पूर्वी मंडल ने बीड़ घग्गर स्कूल को दसवीं से बारहवीं तक अपग्रेड करवाने के लिए विधायक को धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ,महामंत्री हरेंद्र मलिक, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , राकेश कुमार बाल्मीकि बीड़ घग्गर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!