Monday, December 23

18218 में से केवल 111 ही ग्रुप डी की भर्तियों में जिला पंचकूला से चुने गए दोनों विधायक व सांसद भाजपा से होने के बावजूद , क्षेत्र के युवाओ से अनदेखी

भाजपा के साढ़े 4 वर्ष के कुशासन के बाद, जब अब 18 हजार 218 रिक्त पदों को भरने के लिए जहां लगभग साढ़े 17 लाख बेरोजगार युवाओ ने आवेदन किया था वही, अब इन भर्तियों में जिला पंचकूला अनदेखी व पक्षपात का शिकार होता दिखाई दे रहा है।भर्तियों के प्रत्येक जिले की सूची के अनुसार , जिला पंचकूला से केवल 111 युवाओ को ही रोजगार मिल पाया है जबकि एम्प्लॉयमेंट एकचेंज की रिपोर्ट को माने तो जिला पंचकूला की तीनो एकचेंज में लगभग 10 हजार से ज्यादा युवाओ ने स्वयं को बेरोजगार रजिस्टर करवाया हुआ है।विजय बंसल , पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या जिला पंचकूला के युवा अब ग्रुप डी की भर्तियों के लिए भी सक्षम व योग्य नही? जब हमारे युवा ग्रुप डी की भर्तियों के लिए योग्य नही तो , आईएएस व आईपीएस बनना तो स्वप्न में भी नही।

विजय बंसल के अनुसार जिला पंचकूला शिवालिक क्षेत्र के अधीन है जोकि अर्ध पहाड़ी व पिछड़ा क्षेत्र है जबकि जिला पंचकूला से दोनों विधायक भाजपा से है, व शिवालिक क्षेत्र को देखा जाए तो 10 विधायक व सांसद भाजपा के ही है उसके बावजूद कमजोर नेतृत्व के चलते , जिला पंचकूला के युवा ग्रुप डी की भर्तियों के लिए नामात्र ही चयनित हो सके।हालांकि बंसल ने कहा है कि अभी यह भी जानना होगा कि यह 111 युवाओ में से स्थाई पता वाले कितने युवा जिला पंचकूला से है।

विजय बंसल

विजय बंसल ने कहा कि, जिला पंचकूला हमेशा अनदेखी व पक्षपात का शिकार रहा है जिस कारण क्षेत्र के युवा रोजगार से वंचित है।अब जनता भाजपा को इसका जवाब मतदान से आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में देगी।गौरतलब है कि, जिला पंचकूला के हजारो युवाओ ने मजबूरन ग्रुप डी की भर्तियों के लिए आवेदन दिया था जबकि उनमें से केवल 111 ही चयनित हो सके है।विजय बंसल के अनुसार समस्त प्रदेश के 22 जिलों व अन्य भर्ती वर्ग में सबसे कम जिला पंचकूला के युवाओ की भर्ती हुई है जिससे भाजपा का जनविरोधी चेहरा व भेदभावपूर्ण रवैया भली भांति पता लग सकता है।साथ ही बंसल ने बताया कि जिला पंचकूला में दो विधानसभा क्षेत्र है यदि इस 111 के आंकड़े को भाग किया जाए तो दोनों विस क्षेत्रो से केवल 55-55 युवाओ को ही रोजगार मिला है।

इसके साथ साथ जिला पंचकूला में 6 खण्ड है ,कालका पिंजोर,मोरनी,रायपुरानी,बरवाला,पंचकूला यदि इस 111 के आंकड़े को 6 से भाग करे तो प्रत्येक खण्ड से केवल 18-18 युवाओ को ही इस भर्ती में रोजगार मिला जबकि बेरोजगारों की संख्या लाखो में है। वही, बंसल ने कहा परीक्षा के सेंटर भी सेकड़ो किमी दूर बनाए व फिर भी रोजगार नही दिया।

विजय बंसल ने कहा है कि उन्होंने भाजपा का पोल खोलो अभियान चलाया हुआ है जिसके माध्यम से अब क्षेत्रवासियो को भाजपा के इस भेदभावपूर्ण रवैए के बारे बताया जाएगा और इनकी पोल को खोला जाएगा।इसके साथ ही यदि सेवा का मौका मिला तो क्षेत्र के युवाओ को रोजगार दिलवाएंगे।