मनवीर कौर गिल ने काग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली
पिंजौर।
पिंजौर में कांग्रेश कार्यालय में आज कांग्रेश प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता की। मनवीर कौर गिल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जींद उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है जो 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों की दशा और दिशा तय करेगा जींद से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेसी प्रत्याशी हैं उनकी जीत निश्चित है केवल देखने वाली बात यह है कि उनकी जीत का अंतर कितना अधिक होगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए कहा कि जींद में उनका कोई भाई बंधु रिश्तेदार दोस्त जो भी है वहां जाकर उसे कांग्रेश पार्टी को वोट देने के लिए ईवीएम में हाथ के आगे का बटन दबाने के लिए प्रचार करें क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है पत्रकारों से बात करते हुए मनवीर कौर दिल ने कहा कल उन्होंने राय पुरानी में मीटिंग की थी आज पिंजोर और कालका में एक साथ दो मीटिंग है पहले ही 500 से 700 कार्यकर्ताओं ने जींद में चुनाव प्रचार के लिए गए अभी आने वाले दिनों में और कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे।